जालंधर(मान्यवर) :- इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाउन , लोहारा , कैंट जड़ियाला रोड , कपूरथला रोड था रॉयल वर्ल्ड स्कूल नूरपुर रोड में सातवी कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए इंग्लिश स्टोरी टेलिंग कंपटीशन आनलाइन करवाया गया। कहानी सुनाने की प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने पूरे मन से भाग लिया। जिस तरह उन्होंने पूरे जोश व उत्साह के साथ मंत्रमुग्ध कर देने वाली कहानियां सुनाई वह अत्यंत सराहनीय रहा। विद्यार्थियों ने इस मुकाबले में ‘ओवरमेकिंग द मास्टर’ तथा ‘फेलियर इस स्टेपिंग टू सक्सेस’ विषय पर अपनी कहानियां प्रस्तुत की। विद्यार्थियों ने कहानियों को अलग अलग अंदाज में सुनाया। उन्होंने यह ज्लैश कार्ड तथा चार्ट का प्रयोग भी किया। इस तरह की गतिविधियां करवाने का उद्देश्य बच्चों की कम्युनिकेशन को निखारना है। प्रतियोगिता का आयोजन समय पर किया गया। इस प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा :
– ग्रीन मॉडल टाउन से गौरांगी गोयल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि दूसरा स्थान गरिमा भाटिया तथा ओमांशी ने प्राप्त किया।
– लोहारा ब्रांच से रीत सोई ने पहला स्थान तथा जानवी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
– कैंट जंडियाला रोड में सृष्टि भसीन पहले स्थान पर तथा काशवी अग्रवाल दूसरे स्थान पर रहे।
– नूरपुर ब्रांच में दिया वैद ने पहला तथा कुनाल शर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
– कपूरथला रोड ब्रांच से गरिमा ने पहला स्थान तथा हर्ष ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।