You are currently viewing शादियों के सीजन में आज क्या है सोने का भाव
Gold Price Today

शादियों के सीजन में आज क्या है सोने का भाव

जानिए 10 ग्राम गोल्ड का रेट

मान्यवर :- शादियों का सीजन शुरू होते ही सोने चांदी की कीमत (Gold Silver Rate Today) में इस समय उतार चढ़ाव जारी हो गया है | मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शनिवार को अवकाश रहने के चलते सोने का कारोबार नहीं होता है | वहीं कल यानी शुक्रवार को अंतिम कारोबारी दिवस पर यहां पर सोना गिरावट के साथ बंद हुआ | जून वायदा सोने का भाव 212.00 रुपये की गिरावट के साथ 47,560.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था | वहीं चांदी की मई की फ्यूचर ट्रेड 508.00 रुपये की गिरावट के साथ 68,710.00 रुपये के स्तर पर बंद हुई थी |

बिजनेस वेबसाइट गुड रिटर्न्स के मुताबिक, भारत के चार बड़े शहरों में सोने चांदी का भाव

दिल्ली :

22 कैरेट गोल्ड – 46350 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट गोल्ड – 50570 रुपये प्रति 10 ग्राम

चांदी का भाव – 68700 रुपये प्रति किलो

मुंबई :

22 कैरेट गोल्ड – 45, 050 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट गोल्ड – 46,050 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी का भाव – 68700 रुपये प्रति किलो

इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता

बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है | ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं | इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं | इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं | इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी |

Gold and Silver Rates