You are currently viewing कोरोना पर नियंत्रण के लिए यूपी में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान
CM Yogi Adityanath | Coronavirus Lockdown

कोरोना पर नियंत्रण के लिए यूपी में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान

पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू

मान्यवर :- कोरोना के बढ़ते संक्रमण (Corona Infection) और उस पर प्रभावी नियंत्रण को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फ़ैसला लेते हुए वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) का फैसला लिया है | प्रदेश में शनिवार और रविवार दोनों दिन बंदी रहेगी | इसी के साथ पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ़्यू की घोषणा कर दी गई है | वीकली लॉकडाउन के दौरान सभी साप्ताहिक बाज़ार और शॉपिंग काम्प्लेक्स बंद रहेंगे | वीकली लॉकडाऊन के दौरान सैनिटाइजेशन का काम होगा | इस दौरान आवश्यक सेवाएं बाधित नहीं होंगी |

टीम-11 के साथ मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की | साथ ही उन्होंने नाइट कर्फ्यू को पूरे प्रदेश में लागू करने के निर्देश दिए | मुख्यमंत्री ने कहा कि वीकली लॉक डाउन में भीड़-भाड़ वाले तमाम जगहें बंद रहेंगी | दोनों दिन यहां सैनिटाइजेशन का काम होगा |

सुप्रीम कोर्ट से सरकार को राहत

गौरतलब है कि सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पांच जिलों में कम्पलीट लॉक डाउन लगाने के आदेश दिए थे | जिसके खिलाफ योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था | यूपी सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी | साथ ही एक न्याय मित्र को नियुक्त किया है जो दो हफ्ते में सरकार के दावे और हाई कोर्ट की टिप्पणि पर अपना रिपोर्ट सौंपेगी। अब इस मामले की सुनवाई दो हफ्ते के बाद होगी।

 

CM Yogi Adityanath | Coronavirus Lockdown