जानिए इसकी खासियत
मान्यवर :- मोबाइल जिस प्रकार हमें सहूलियतें दे रहा है, उसी तरह हमारे लिए जोखिम भी पैदा कर रहा है | हालांकि सतर्कता से इस्तेमाल करने पर यह हमें जोखिम नहीं देता लेकिन बेहिसाब और बेलगाम इस्तेमाल करने से हमें मौत के मुंह भी धकेल देता है | दुनिया में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जिनमें सड़क पर मोबाइल इस्तेमाल करते हुए यूजर की जान गई है | लोग कान में इयरफोन लगाकर सड़क पर चलते हैं जिसके कारण रोजाना हादसे हो रहे हैं | इसी खतरे को भांपते हुए गूगल एक फीचर लॉन्च किया है जो सड़क पर मोबाइल इस्तेमाल करते हुए लोगों को सतर्क करेगा या उसे चेतावनी देगा |
सतर्क होने के लिए करेगा अलर्ट
गूगल ने इस शानदार फीचर को Heads up नाम दिया है | गूगल के डिजिटल वेलबीइंग एप पर यह फीचर उपलब्ध होगा | जब यह एप मोबाइल पर एक्टिवेट हो जाएगा तब यह मोबाइल यूजर को अलर्ट करेगा | कुछ चुनिंदा अलर्ट इस प्रकार होंगे – बी केयरफुल, लुक अहेड, स्टे फोकस्ड, लुक-अप, स्टे अलर्ट, वाच आउट एंड वाच योर स्टेप आदि | यानी जैसे ही एप को सामने खतरा दिखेगा यूजर को आगाह करेगा कि ऐसा न करें सतर्क हो जाएं | जब भी सड़क पर मोबाइल का इस्तेमाल करेंगे, यह कहेगा रूक जाएं, ऐसा न करें |
फिलहाल बीटा वर्जन पर उपलब्ध
हेड्स अप फीचर को डिजिटल वेलबीइंग से मोबाइल में मैनुअली एक्टिवेट करना होगा | सबसे पहले यह लोकेशन परमिशन मांगेगा | जब इसे परमीशन मिल जाएगा तो फिजिकली यह एक्टिवेट हो जाएगा | इसका मतलब यह हुआ जब भी सड़क पर मोबाइल यूजर संकट में होगा, मोबाइल का यह फीचर उसे तुरंत अलर्ट कर देगा | स्मार्टफोन कभी भी सड़क पर यूजर का ध्यान भटकने नहीं देगा | जब भी सामने से गाड़ी आएगी तब उसे अलर्ट करेगा | गूगल ने एप के बीटा वर्जन पर इसे पेश किया है | फिलहाल यह डिजिटल वेलबीइंग v1.0.3.64375698 aND पर उपलब्ध है जिसे Pixel 4a और Pixel-5 डिवाइस पर देखा जा सकता है | यह फीचर जल्दी ही एंड्राइड डिवाइस पर आएगा |