You are currently viewing क्या कोरोना की दूसरी लहर के बीच ट्रेन सेवाओं पर लगेगी रोक ?
Indian Railways

क्या कोरोना की दूसरी लहर के बीच ट्रेन सेवाओं पर लगेगी रोक ?

रेलवे ने दिया बड़ा बयान

मान्यवर :- कोरोना महामारी की दूसरी लहर खतरनाक रूप लेती जा रही है | इस बीच रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने रेल सेवाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है | रेलवे बोर्ड ने साफ किया है कि बोर्ड का ट्रेनों को रोकने या उसपर पाबंदी लगाने की अभी कोई योजना नहीं है |

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने कहा, ‘जो लोग यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए ट्रेनों की कोई कमी नहीं है | मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मांग के अनुसार ट्रेनें चलाईं जाएंगी | इन महीनों में रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या सामान्य देखी गई, हम जरूरत के अनुसार ट्रेनों की संख्या बढ़ाएंगे | यात्रियों के बड़ी संख्या होने की वजह से, हम कोरोना वायरस से संक्रमित ना होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट नहीं मांग सकते | रेल सेवाओं को रोकने या कम करने की कोई योजना नहीं है | ‘

चेयरमैन सुनीत शर्मा ने आगे कहा, ‘महाराष्ट्र में जिन मजदूरों के पलायन की बात कही जा रही है वो पलायन नहीं है बल्कि ये रेलवे के सामान्य यात्री हैं | नाईट कर्फ्यू से बचने के लिए ये जल्दी स्टेशन पहुंच जाते हैं जिसकी वजह से भीड़ दिखाई दे रही है | यहां ट्रेनों की आवाजाही रोकने या कम करने के लिए अभी तक कोई आधिकारिक परिपत्र नहीं मिला है | ‘

तेजस एक्सप्रेस अगले आदेश तक रद्द

हाल ही में खबर आई थी कि रेलवे ने लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को फिर बंद रद्द कर दिया है | देश की पहली प्राइवेट ट्रेन लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ (82501 /82502) तेजस एक्सप्रेस 9 अप्रैल से अगले आदेश तक के लिए रद्द करने का निर्णय लिया गया है | रेलवे ने कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बाद तेजस एक्सप्रेस को 14 फरवरी से फिर से चलाने का फैसला लिया था | ये ट्रेन हफ्ते में 4 दिन शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को चलाई जा रही थी |

Indian Railways