You are currently viewing मास्क न पहनने पर जुर्माना – दिल्ली में 2000, तेलंगाना में एक हजार रुपये
Covid 19

मास्क न पहनने पर जुर्माना – दिल्ली में 2000, तेलंगाना में एक हजार रुपये

जानिए- देश में कहां कितना है फाइन

मान्यवर :- देश में एक बार फिर कोरोना खतरा बढ़ने लगा है। इसे देखते हुए सरकारें सख्त हो गयी हैं और एहतियातन कदम उठाए जाने लगे हैं | कहीं नाइट कर्फ्यू तो कहीं लॉकडाउन भी लगाया जा रहा है | तेलंगाना सरकार ने भी मास्क ना पहनने वालों पर एक हजार रुपये जुर्माने का एलान किया है | हालांकि दिल्ली में मास्क न पहनने पर 2000 रुपये का जुर्माना है | इसके अलावा बाकी राज्यों में 500 रुपये का चालान काटा जा रहा है |

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने अधिकारियों को मास्क न पहनने वाले लोगों पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाने का निर्देश दिया है | साथ ही सीएम राव ने लोगों से सभी कोविड नियमों का पालन करने और सतर्क रहने का आग्रह किया है |

नोएडा मास्क नहीं पहनने पर 3364 लोगों का चालान

उत्तर प्रदेश की गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने गुरुवार को कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने और बिना मास्क पहने सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले 3,364 व्यक्तियों का चालान किया | पुलिस ने इनसे 3,36,400 रुपये का जुर्माना वसूला है | पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 1,685 वाहनों का चालान करते हुए कुल 1,99,900 रुपये शमन शुल्क वसूला गया है | 27 वाहनों को जब्त भी किया गया है |

गाड़ी ड्राइविंग के समय मास्क पहनना अनिवार्य

दिल्ली में कोविड महामारी के दौरान गाड़ी में भी मास्क पहनना अनिवार्य है, भले ही गाड़ी में केवल उसका ड्राइवर अकेला ही क्यों न हो | दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस प्रतिभा एम सिंह की पीठ ने कहा कि गाड़ी में सवार एक या ज्यादा व्यक्तियों को महामारी के दौरान मास्क पहनना या फेस कवर करना अनिवार्य है। फेस मास्क पहनना जरूरी है भले ही किसी व्यक्ति को वैक्सीन लगा हो या न लगा हो।

जम्मू में मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का चालान

जम्मू पुलिस ने शहर में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शहर भर में चालान काटने तेज कर दिए है। जम्मू पुलिस शहर में बिना मास्क पहने लोगों का 500 रुपए का चालान काट रही है। पुलिस उन वाहनों पर भी नजर रखे हुए है, जिन वाहनों में लोग बिना मास्क के बैठे हुए होते हैं। यह चालान लोगो में कोरोना के प्रति लापरवाही बरतने के लिए कटे जा रहे है, ताकि लोग इस महामारी के प्रति सजग रहे |

मास्क नहीं पहनना अपराध’

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति मास्क नहीं लगाता है तो वह अपराध करता है | चौहान ने लोगों से अपील की कि कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वे मास्क लगाने और दो गज की दूरी बनाए रखने के साथ-साथ कोविड रोधी के टीके लगवाएं | हाल ही में इंदौर में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने से परहेज करने वाले 250 से ज्यादा लोगों को पिछले पांच दिनों में जेल की हवा खानी पड़ी है |

तमिलनाडु के राज्यपाल ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की

तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने गुरुवार को राज्य की जनता से अपील की कि वे सरकार के साथ सहयोग करें और कोविड-19 के प्रकोप को रोकने के लिए मास्क पहनने जैसे नियमों का पालन करें। राजभवन की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि पुरोहित ने पात्र लोगों से टीका लगवाने का भी आग्रह किया |

Covid 19