You are currently viewing Gold Silver Rate Today – गोल्ड और सिल्वर के दाम में आने लगी है तेजी
Gold Silver Rate

Gold Silver Rate Today – गोल्ड और सिल्वर के दाम में आने लगी है तेजी

जानें आज की कीमतें

मान्यवर :- डॉलर की कमजोरी की वजह से ग्लोबल मार्केट में गोल्ड की की मांग में इजाफा दर्ज हुआ | इससे अमेरिका के बाहर के बाजारों में गोल्ड के दाम में बढ़त दर्ज की गई | बॉन्ड यील्ड में थोड़ी कमी की वजह से भी गोल्ड के दाम में बढ़ोतरी दर्ज हुई | ग्लोबल मार्केट में मंगलवार को गोल्ड 0.3 फीसदी चढ़ कर 1733.31 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया वहीं गोल्ड फ्यूचर 0.4 फीसदी गिर कर 1735.10 डॉलर प्रति औंसर पर पहुंच गया | दरअसल बॉन्ड यील्ड में गिरावट की वजह से गोल्ड को सुरक्षित निवेश के तौर निवेशक अपना रहे हैं लेकिन अमेरिका के सर्विस सेक्टर के नतीजों के आंकड़े बेहतर रहने की वजह से गोल्ड में निवेश घट भी रहा है |

घरेलू मार्केट में गोल्ड-सिल्वर महंगे

इस बीच भारत में घरेलू मार्केट में गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई | एमसीएक्स में गोल्ड 0.35 फीसदी चढ़ कर 45,503 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं सिल्वर 0.6 फीसदी चढ़ कर 64,943 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया | पिछले कारोबारी सेशन में गोल्ड और सिल्वर में क्रमश: 0.15और 0.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी | पिछले एक महीने से गोल्ड 45,700 से लेकर 44,100 रुपये के रेंज में कारोबार कर रहा है |

दिल्ली मार्केट में गोल्ड में तेजी

मंगलवार को दिल्ली मार्केट में गोल्ड के दाम में आज तेजी देखी गई | मंगलवार को गोल्ड 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 45,530 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया | अगस्त 2020 में दिल्ली सर्राफा बाजार में स्पॉट गोल्ड का भाव 57008 रुपये प्रति 10 ग्राम के मार्क पर पहुंच गया था | यह सोने का अब तक का उच्च स्तर है | अब हाजिर बाजार में सोने की कीमत 22 फीसदी तक सस्ती हो चुकी है | दरअसल कोरोना संक्रमण के नए मामलों के बाद गोल्ड और सिल्वर के दाम में बढ़ोतरी देखने की मिल रही है | निवेशक सुरक्षित निवेश के तौर पर गोल्ड में निवेश बढ़ा रहे हैं |

Gold Silver Rate