You are currently viewing Farooq Abdullah Hospitalized – कोरोना से पीड़ित फारुक अब्दुल्ला अस्पताल में भर्ती
Farooq Abdullah

Farooq Abdullah Hospitalized – कोरोना से पीड़ित फारुक अब्दुल्ला अस्पताल में भर्ती

उमर अब्दुल्ला बोले- जल्द ठीक होने की दुआ करें

मान्यवर :- नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रेसिडेंट और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है | उन्हें तीस मार्च को कोरोना हुआ था, इसके बाद से वे होम आईसोलेशन में थे | फारुख अब्दुल्ला के बेटे और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने अपने पिता के शीघ्र स्वस्थ्य होने के लिए प्रार्थना करने की अपील की है |

उमर अब्दुल्ला ने किया ट्वीट

उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्वीट में लिखा है, “मेरे पिता की बेहतर निगरानी के लिए डॉक्टरों की सलाह के आधार पर उन्हें श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है | हमारा परिवार आप सभी के सपोर्ट समर्थन प्रार्थना के लिए आभारी है | ”

बता दें कि दो मार्च को फारुख अब्दुल्ला को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज भी लग चुकी है लेकिन वैक्सीन लगावने के 28 दिन बाद फारुख अब्दुल्ला कोरोना संक्रमित हो गए | पहले उन्होंने खुद को परिवार के सदस्यों के साथ होम क्वारंटीन किया था लेकिन तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर आज उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है |

Farooq Abdullah