5 स्टार होटल में बैठकर कासा कर रहा मीटिंग लेकिन सड़को पर घूम रहे भूखे प्यासे बच्चों के घरवालो से एक बार भी मिलने की कोशिश नहीं की
जालंधर(मान्यवर) :- आज सी.बी.एस.ई एफिलिएटेड स्कूल्स एसोसिएशन (कासा) द्वारा आज एक मीटिंग नियुक्त की गयी जिसमे उपाध्यक्ष जोध राज गुप्ता, नरोत्तम सिंह, जनरल सेक्रेटरी डॉ. अनूप बोरी, जॉइंट सेक्रेटरी संजीव मड़िया, तलविंदर सिंह राजू, राजेश मेयर, विपिन शर्मा, संजीव चोपड़ा आदि शामिल हुए | इस मीटिंग में अनिल चोपड़ा जी का कहना है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट, माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट, और सरकार के निर्देशों को तोड़ मरोड़ भेजा जा रहा है जो की गलत है | आप को बता दे कि लोगो द्वारा जो सोशल मीडिया पर मैसज भेजे जा रहे है उसमें उनका सिर्फ यह कहना है कि वह स्कूल प्रशसन द्वारा कोरोना काल में भी वसूली जा रही ब्लीडिंग फण्ड , बसों का किराया आदि और भी कई प्रकार के फण्ड बच्चों के माता पिता से वसूल रहे है उसका क्या मतलब है ??
अनिल चोपड़ा को पंजाबी प्रैस क्लब पूर्ण रूप से चुनौती दे रहा है कि वह बताए कि इन सभी बातो का क्या मतलब है ?? डीसी ने आर्डर दे दिए है फिर बेईमानी का क्या मतलब बनता है ?? अनिल चोपड़ा जी ने यह तो बता दिया की फेसबुक पर और व्हाट्सप्प पर अफवाफ फैलाने वाली ऐड चलाई जा रही है किन्तु यह तो बताया नहीं के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कौन सी ऐड चलाई गयी है ?? सोचने वाली बात है कि अगर कोई ऐड सोशल मीडिया पर चल रही है तो वह डीसी के आर्डर पर चल होगी है |
बात कि जाए स्कूल मैनजमेंट कि की जाए तो वह दावा तो करते है कि अगर किसी भी बच्चे के माता पिता को फीस देने में दिक्त आती है तो वह स्कूल मैनजमेंट से बात करे स्कूल मैनजमेंट उनकी पूरी तरह से सहायता करेगा लेकिन जब बच्चों के घरवाले स्कूल मैनजमेंट के पास अपनी तकलीफ लेकर जाते है तो उन्हें बहकाया जाता है उन्हें मजबूर किया जाता है कि वह पूरी फ़ीस दे | अगर कासा द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट, माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के दिशा निर्देशों के अनुसार फीसों को प्राप्त करले तो फिर क्या दिक्क्त है ?? हम अनिल चोपड़ा जी को एक प्रबोधन देना चाहते है कि वह पेड न्यूज़ लगवाने से पहले एक बार स्वयं पढ़ा करे |