You are currently viewing फिल्म RRR से Ajay Devgan का पहला लुक आया सामने
Ajay Devgan

फिल्म RRR से Ajay Devgan का पहला लुक आया सामने

दमदार अंदाज में आ रहे हैं नजर

मान्यवर :- एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं और इस खास दिन साउथ के जाने माने निर्देशक एसएस राजामौली ने एक्टर को जबरदस्त तोहफा दिया है | उन्होंने RRR फिल्म से अभिनेता का पहला लुक रिवील कर दिया है | जिसमें वो काफी दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. फैंस को अजय का ये लुक काफी इंप्रेस कर रहा है | इससे पहले सुबह मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था और अब अजय देवगन का पहला लुक भी रिवील करते हुए पोस्टर जारी किया गया है |

फिल्म में होगी इन्टेंस एंट्री

पिछले कुछ सालों से अजय देवगन फिल्मों में अपनी एंट्री पर खास ध्यान देते हैं | चाहे सिंघम हो या फिर तान्हाजी, इस बार भी कुछ ऐसा ही होने जा रहा है | RRR में भी अजय देवगन की धांसू एंट्री होगी, जिस पर फिर से खूब तालियां बजने वाली है | आज अजय देवगन ने खुद 1 मिनट का वीडियो शेयर किया है, जिसमें शायद फिल्म में उनकी एंट्री का सीन रिवील किया गया है और जिस तरह से ये सीन फिल्माया गया है वो वाकई जबरस्दत है | लोग इस वीडियो को देखते हुए भी सस्पेंस से बंधे हुए नजर आते हैं |

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

ट्रेलर का बेसब्री से हो रहा है इंतजार

इस फिल्म का वीडियो और पोस्टर रिलीज होने के बाद अब फैंस को इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है | हालांकि ट्रेलर रिलीज में अभी काफी समय बाकी है क्योंकि फिल्म को इस साल दशहरे पर रिलीज किया जाना है | लिहाजा फिल्म का ट्रेलर रिलीज डेट से कुछ वक्त पहले ही लॉन्च किया जाएगा और तब तक फैंस को अपनी उत्सुकता पर काबू पाए रखना होगा | फिल्म में राम चरण और आलिया भट्ट भी होंगे, जिनका लुक भी रिवील हो चुका है | फिल्म में रामचरण के कैरेक्टर का नाम अल्लूरी सीता रामाराजू और आलिया भट्ट का नाम सीता होगा | फिल्म साउथ लैंग्वेज के अलावा हिंदी में भी रिलीज होगी |

Ajay Devgan