You are currently viewing मुकेश अंबानी विस्फोटक केस
Mukesh Ambani | NIA | Sachin Waje

मुकेश अंबानी विस्फोटक केस

मुंबई पुलिस ने सचिन वाजे को किया सस्पेंड

मान्यवर :- देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास विस्फोटक रखने के मामले में गिरफ्तार एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वाजे को मुबंई पुलिस ने सस्पेंड कर दिया है | सचिन वाजे को एनआईए ने शनिवार देर रात को गिरफ्तार किया है | एनआईए का मानना है कि अभी तक की जांच के मुताबिक सचिन वाजे इस केस का मास्टरमाइंड नहीं है लेकिन सूत्रों के मुताबिक सचिन वाजे साजिश का छोटा हिस्सा हैं |

बता दें कि अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक लदी गाड़ी खड़ी करने के मामले में एनआईए एक के बाद एक बड़े खुलासे कर रही है | अब एनआईए के हाथ वो शख्स लग गया है जिसने इनोवा और स्कॉर्पियो के लिए नकली नंबर प्लेट बनाई थी | ठाणे में एनआईए नकली नंबर प्लेट बनाने वाली दुकान पर पहुंची है और दुकान मालिक से पूछताछ हो रही है |

साजिश का मास्टरमाइंड कौन है ?

अब एनआईए के सामने सबसे बड़ा चैलेंज सचिन वाजे से मास्टरमाइंड का नाम उगलवाना है | हालांकि आज सचिन वाजे की गिरफ्तारी को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है | सचिन वाजे के वकील सनी पुनमिया ने गिरफ्तारी के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की है | इससे पहले एनआईए कोर्ट में भी सचिन वाजे के वकील ने कहा कि पूरा मामला शक के आधार पर है, इसलिए ये गिरफ्तारी पूरी तरह से गैरकानूनी है, क्योंकि वाजे के खिलाफ कोई सबूत भी नहीं हैं | जिसके जवाब में एनआईए ने कोर्ट में जांच से संबंधित कागजात और सीसीटीवी की जानकारी रखते हुए कहा कि यह एक बड़ी साजिश है, इसलिए गिरफ्तारी और रिमांड जरूरी है |

वाजे की गिरफ्तारी पर महाराष्ट्र की राजनीति गर्म

सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र की राजनीति गर्म है | शिवसेना के मुखपत्र सामना में बीजेपी पर निशाना साधा गया है | सामना में पूछा गया है कि इस केस में एनआईए जांच की जरूरत क्या थी? शिवसेना ने लिखा है, ‘’केंद्रीय जांच दस्ते (एनआईए) को यह नहीं होने देना था | उसने वाजे को गिरफ्तार करके महाराष्ट्र पुलिस दल का अपमान किया है | यह सब सुनियोजित ढंग से किया जा रहा है | वाझे को गिरफ्तार करके दिखाया, इसकी खुशी जो मना रहे हैं, वे राज्य की स्वायत्तता पर आघात कर रहे हैं | ‘’ शिवसेना ने कहा, ‘’सत्य जल्द ही बाहर आएगा, ऐसी अपेक्षा है | ’

Mukesh Ambani | NIA | Sachin Waje