You are currently viewing Zomato डिलिवरी ब्वॉय को महिला की नाक तोड़ने के आरोप में किया गिरफ्तार
Delivery Boy | Viral Video | Zomato

Zomato डिलिवरी ब्वॉय को महिला की नाक तोड़ने के आरोप में किया गिरफ्तार

कंपनी ने पीड़िता से मांगी माफी

मान्यवर :- जोमैटो डिलिवरी ब्वॉय का महिला पर वार कर उसकी नाक तोड़ने के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला बुधवार का है जब एक महिला ने खाने के ऑर्डर को कैंसल कर दिया था लेकिन डिलिवरी ब्वॉय खाना लेकर उसके घर पहुंच गया |

ऑर्डर कैंसल और कस्टमर केयर को कॉल करने से नाराज था डिलिवरी ब्वॉय

महिला के खाना लेने से मना करने और कस्टमर केयर में फोन करने से नाराज डिलिवरी ब्वॉय ने अपना आपा खो कर महिला की नाक पर घूंसा मार दिया और मौके से फरार हो गया | मामला तब गर्माया जब महिला ने इस पूरे घटनाक्रम का जिक्र सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया | महिला की शेयर की गई इस वीडियो में उसकी नाक से खून बहता हुआ दिखाई दे रहा है | महिला ने बताया कि डिलिवरी ब्वॉय ने उसकी नाक पर घूंसा मारा और कहा कि, “क्या मैं तुम्हारा नौकर हूं” और वहां से फरार हो गया |

जोमैटो कंपनी समेत आरोपी को लेकर यूजर्स में दिखा गुस्सा

महिला ने कहा कि वो अकेले थी और उसकी मदद के लिए कोई नहीं था | वो घटना के बाद अस्पताल गई और अपना इलाज करवाया | महिला ने बाद में बेंगलुरु पुलिस से मामले में मदद भी मांगी | आपको बता दें, महिला का शेयर किया गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया | यूजर्स इस वीडियो को देख और शेयर कर चिंता व्यक्त कर रहे हैं साथ ही डिलिवरी ब्वॉय के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं | यूजर्स ने कहा कि कंपनी इस तरह के लोगों को कैसे काम पर रख सकती है | साथ ही जोमैटो कंपनी पर सुरक्षा के मद्देनजर कई तरह के सवाल भी उठा रहे हैं |

पुलिस ने फरार डिलिवरी ब्वॉय को किया गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर लोगों में जोमैटो कंपनी को लेकर गुस्सा और डिलिवरी ब्वॉय के खिलाफ आक्रोश देख पुलिस तुरंत एकशन मोड में दिखी जिसके बाद अब फरार डिलिवरी ब्वॉय को गिरफ्तार कर लिया गया है | आपको बता दें, जोमैटो कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा कि वो इस पूरे मामले पर नजर बनाये हुए है और पीड़ित महिला की मेडिकल से लेकर पुलिस जांच में पूरी तरह मदद करेंगे | जोमैटो कंपनी ने महिला से माफी भी मांगी है साथ ही कंपनी ने बताया कि उन्होंने आरोपी डिलिवरी ब्वॉय को नौकरी से भी निकाल दिया है |

Delivery Boy | Viral Video | Zomato