देखे और पढ़े
जालंधर(मान्यवर) :- इस मामले में जानकारी दी जा रही है की रमेश सैम नमक व्यक्ति ने सैमी गांव (जालंधर) से तालुकात रखते है | उन्होंने बताया कि यह Dream Castle ऑफिस के मालिक ने उनके साथ धोखाधड़ी की है और उन्होने उनसे 15 लाख रुपए लेने है | NT फ्रॉड में इसकी इन्क्वारी चल रही है और इन्होने लिखकर दिया हुआ है कि हमारे सारे ऑफिस बंद है और वह अभी भी ऑफिस के बहार खड़े है और ऑफिस का स्टाफ उनसे बतमीजी कर रहा है और बहार निकल जाने को कह रहा है |
उक्त व्यक्ति ने सीपी जालंधर को दरख्वास्त दी हुई है | जिसका दरख्वास्त नंबर 6682/पीजीसी – 3/डीजीपी/2020 है | जालंधर के डिप्टी कमिश्नर से अनुरोध किया जाता है कि इस मामले में सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए क्योकि ट्रैवल एजेंटो ने पंजाब की युवा पीढ़ी का काफी नुक्सान कर दिया है |
जब हमने ड्रीम कैसल (Dream Castle) ट्रैवल कंपनी के मालिक से सम्पर्क साधना चाहा तो उनका नंबर बंद आया | अगर वह अपनी सफाई में कुछ कहना चाहे तो हमे बता सकते है हम उसे भी प्रमुखता से छापेंगे |