You are currently viewing एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में G-20 के विविध पक्षों पर किया गया संगोष्ठी का आयोजन || Seminar organized on various aspects of G-20 at Apeejay College of Fine Arts, Jalandhar
Seminar organized on various aspects of G-20 at Apeejay College of Fine Arts, Jalandhar

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में G-20 के विविध पक्षों पर किया गया संगोष्ठी का आयोजन || Seminar organized on various aspects of G-20 at Apeejay College of Fine Arts, Jalandhar

 

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में आकाशवाणी जालंधर के सहयोग से G-20 के विविध आयामों पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस अवसर पर आकाशवाणी जालंधर के प्रोग्राम एग्जेक्टिव श्री मोहम्मद इम्तियाज ब्रॉडकास्ट असिस्टेंट अरिंदर कौर का अभिनंदन करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि G-20 के महत्वपूर्ण विषयों पर संगोष्ठी का आयोजन हम सभी के लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक एवं लाभान्वित करने वाला सिद्ध होगा, उन्होंने कहा कि हम भारतीयों के लिए वास्तव में यह बहुत ही गौरव की बात है कि जी-20 का आयोजन हमारे देश में हुआ और इसके महत्वपूर्ण पहलुओं से युवा पीढ़ी को परिचित करवाना भी हमारा दायित्व है,निश्चित रूप से यह संगोष्ठी जी-20 के विविध विषयों पर विद्यार्थियों के ज्ञान का विस्तार करने में सहायक होगी। इकोनॉमिक्स विभाग की अध्यक्ष डॉ सुप्रीत कौर तलवाड़ ने इस संगोष्ठी में सस्टेनेबल डेवलपमेंट, इंक्लूसिव ग्रोथ, माइक्रो इकोनॉमिक् रिस्क, मल्टीलेटरल डेवलपमेंट, बैंक रिफॉर्म्स, ट्रांसफोर्मेशन एंड डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर विषय पर अपने विचार व्यक्त किये। कॉमर्स विभाग की प्राध्यापिका डॉ मनीषा शर्मा ने जी-20 से जी-21 बनने के फायदे, ग्लोबल बायोफ्यूल गठबंधन, हेल्थ रेसिलियंस,प्राचीन भारतीय खाद्य पदार्थों की स्वस्थ विश्व बनाने में भूमिका एवं जी-20 से फॉरेन इन्वेस्टमेंट कैसे बढ़ेगी इन विषयों पर प्रकाश डाला। इतिहास-विभाग के अध्यक्ष श्री विश्वबंधु वर्मा ने जी-20 की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका उद्देश्य विश्व की अर्थव्यवस्था के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करने के साथ-साथ विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं को आर्थिक स्थिरता तथा निरंतर विकास के लिए नीति समन्वय एवं वित्तीय नियमों का निर्माण करना है। इसके के साथ ही जी-20 की सार्थकता वैश्विक स्तर पर व्यापारिक तथा आर्थिक जोखिम को कम करना तथा भविष्य के वित्तीय संकटों को रोकने में सहायक सिद्ध होना है। इस संगोष्ठी में मंच-संचालन मैडम पलक ने किया। डॉ ढींगरा ने ज्वलंत विषय पर संगोष्ठी का आयोजन करने के लिए कॉलेज की टीम एवं आकाशवाणी जालंधर की प्रयासों की भी श्लाघा की तथा भविष्य में भी इसी तरह विभिन्न विषयों पर संगोष्ठी करवाते रहने के लिए प्रेरित किया।

[metaslider id=”4950