You are currently viewing एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में ‘महफिले इकोनॉमिक्स’का किया गया शानदार आगाज || Mehfil-e-Economicsd’ organised at Apeejay College of Fine Arts, Jalandhar
Mehfil-e-Economics 'organised at Apeejay College of Fine Arts, Jalandhar

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में ‘महफिले इकोनॉमिक्स’का किया गया शानदार आगाज || Mehfil-e-Economicsd’ organised at Apeejay College of Fine Arts, Jalandhar

 

 

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में एपीजे एजुकेशन के संरक्षण में नित नए प्रयोग करने के लिए प्रयासरत रहता है इसीपरंपरा को आगे बढ़ाते हुए इकोनॉमिक्स विभाग के इकोनॉमिक्स फोरम द्वारा ‘महफिले इकोनॉमिक्स' कार्यक्रम का शानदार आगाज किया गया; जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को मनोरंजन के साथ-साथ इकोनॉमिक्स के गहन तथ्यों से परिचित करवाना था। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस कार्यक्रम के बारे में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि एपीजे एजुकेशन की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा पॉल बर्लिया स्वयं भी उद्यमिता के क्षेत्र में अग्रणी है इसलिए उनका मानना है कि अगर गहन विषयों को भी रोचक ढंग से विद्यार्थियों तक पहुंचाया जाए तो वह इसे जल्दी सीख जाते हैं उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जिस तरह से आयोजित किया गया है इसका नाम तो इकोटेनमैंट होना चाहिए क्योंकि इकोनॉमिक्स के गहन तथ्यों के आधार लेकर यहां एक तरह विद्यार्थियों का मनोरंजन किया गया है वहां  दूसरी तरफ उनको अर्थशास्त्र के गंभीर विषयों से भी जोड़ा गया है।सर्वप्रथम बीएससी इकोनॉमिक्स 5th सेमेस्टर की रिया एवं मान्या ने ‘इश्के इकोनॉमिक्स’ कविता की शानदार प्रस्तुति करते हुए बताया कि कैसे प्यार और रोमांस को इकोनॉमिक्स की टर्म्स प्रयोग करके व्यक्त किया जा सकता है, इसके पश्चात कशमकश में विद्यार्थियों को इकोनॉमिक्स से संबंधित कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्रियों की तस्वीरें एवं फिल्मों के दृश्य दिखाए गए और उनसे संबंधित उनसे सवाल पूछे गए। भारत एवं पंजाब की मूलभूत समस्याओं के आधार पर विद्यार्थियों श्रेया अग्रवाल,लक्षिता जोशी,आदित्य भसीन, चिराग रेलन ‘वंशिका अरोड़ा,पूर्णिमा नरसिंह एवं काव्या ने ‘खपखाना  नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुति करते हुए सबको भाव विभोर कर दिया। बीएससी इकोनॉमिक्स 5th समैस्टर की भाविनी,अनमोल एवं बीए 5th समैस्टर के गुरुसुमरन ने शानदार मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस ज्ञानवर्धन एवं मनोरंजन पूर्वक कार्यक्रम की अपार सफलता के लिए प्राचार्य डॉ ढींगरा ने इकोनॉमिक्स विभाग के प्राध्यापकवृंद के प्रयासों सराहना करते हुए कहा कि वह इसी तरह से अपने विभाग में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहे जिससे कि विद्यार्थी खेल-खेल में ही गंभीर तथ्यों की जानकारी ले सके।

[metaslider id=”4950″