एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग द्वारा वर्ल्ड फोटोग्राफी डे मनाया गया जिसके अंतर्गत ” तस्वीर बोलती है ” प्रतियोगिता करवाई गई और साथ में विद्यार्थियों के लिए फोटोग्राफी पर वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जर्नलिज्म के विद्यार्थियों के लिए अच्छी
फोटोग्राफी का ज्ञान बहुत ही जरूरी है और इसके लिए हमारा कॉलेज समय-समय पर वर्कशॉप करवाता ही रहता है ताकि विद्यार्थियों को इससे संबंधित व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हो सके, फोटोग्राफी में निष्णात होना जर्नलिज्म के विद्यार्थियों की जरूरत है। विद्यार्थियों की तस्वीर खींचने की कला में दक्षता प्रदान करने के लिए वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के अवसर पर ” स्वीर बोलती है ” प्रतियोगिता का आयोजन
करवाया गया जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को ऐसी तस्वीर खींचनी थी जो किसी कहानी को बयां करती हो। एप्लाइड आर्ट्स विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री कुंज अरोड़ा ने विद्यार्थियों को न केवल फोटोग्राफी की अधुनातन तकनीक की जानकारी दी बल्कि जिन विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था उनको फोटोग्राफी में और इम्प्रूवमेंट करने के टिप्स भी दिए। तस्वीर बोलती है प्रतियोगिता में नंदिनी सिंह को प्रथम पुरस्कार, मोक्ष कोछड़ को द्वितीय पुरस्कार दीक्षा नैय्यर एवं गुरुआशीषसिंह को तृतीय पुरस्कार दिया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस प्रतियोगिता एवं वर्कशॉप का सफल आयोजन करने के लिए जर्नलिज्म विभाग के प्राध्यापक मैडम निवेदिता खोसला,मैडम अवनीत एवं श्री मदन गोपाल के प्रयासों की सराहना की तथा भविष्य में भी विभिन्न गतिविधियों के करवाते रहने की प्रेरणा दी।
[metaslider id=”4950″