You are currently viewing एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में एलआईसी (LIC) के सौजन्य से किया गया पौधारोपण || Plantation drive organized at ACFA along with LIC
Plantation drive organized at ACFA along with LIC

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में एलआईसी (LIC) के सौजन्य से किया गया पौधारोपण || Plantation drive organized at ACFA along with LIC

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर सदा ही पर्यावरण के संरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है इसी भूमिका का निर्वहण करते हुए एपीजे कॉलेज में एलआईसी के सौजन्य से विभिन्न प्रकार के पौधों का आरोपण किया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस अवसर पर एलआईसी जालंधर ऑफिस के शाखा प्रबंधक श्री कश्मीरी लाल, एएओ(AAO) श्रीमती जसवीर कौर एवं श्रीमती वीणा रानी तथा एचजीए (HGA) श्री इकबाल राय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे लिए हर्ष की बात है कि एलआईसी के पदाधिकारी पर्यावरण के संरक्षण के लिए एपीजे कॉलेज में पौधारोपण करवा कर बहुत ही कल्याणकारी कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि पौधे लगाना ही केवल हमारी जिम्मेदारी नहीं है बल्कि उन पौधों की निरंतर देखभाल करना और भी महत्त्वपूर्ण है, डॉ ढींगरा ने कहा कि हम कॉलेज में निरंतर विद्यार्थियों को पर्यावरण के रखरखाव में अपना योगदान देने के लिए विभिन्न प्रेरणादायक कार्यक्रमों का आयोजन करते ही रहते हैं ताकि युवा पीढ़ी पर्यावरण के संरक्षण के महत्त्व को समझ सके और इसमें अपनी सार्थक भूमिका निभा सके।

 

[metaslider id=”4950″