You are currently viewing एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में एंटी रैगिंग सैल द्वारा मनाया गया एंटी रैगिंग वीक || Anti Ragging Week celebrated by Anti Ragging Cell at Apeejay College of Fine Arts Jalandhar
Anti Ragging Week celebrated by Anti Ragging Cell at Apeejay College of Fine Arts Jalandhar

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में एंटी रैगिंग सैल द्वारा मनाया गया एंटी रैगिंग वीक || Anti Ragging Week celebrated by Anti Ragging Cell at Apeejay College of Fine Arts Jalandhar

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के एंटी रैगिंग सैल द्वारा विश्व अनुदान आयोग एवं गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वाधान में एंटी रैगिंग वीक 12 अगस्त से 18 अगस्त तक मनाया गया। एंटी रैगिंग वीक में कॉलेज के सभी विद्यार्थियों के लिए रैगिंग की बुराई से बचने के लिए एवं विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करवाय गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने कहा कि आज के दौर में विद्यार्थियों को रैगिंग के प्रति जागरूक करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि रैगिंग काफी वर्षों तक शिक्षण संस्थानों को दीमक की तरह अंदर ही अंदर से खत्म कर रही थी और अब रैगिंग करने वाले विद्यार्थियों के लिए कानून द्वारा सख्त सजा का भी अवदान है । एंटी रैगिंग वीक के अंतर्गत विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग, निबंध
लेखन एवं लोगो डिजाइनिंग प्रतियोगिताएं करवाई गई। स्लोगन राइटिंग में प्रथम स्थान जसप्रीत कौर को द्वितीय स्थान जैनब हुसैन, तृतीय स्थान जपपाहुल दीप कौर एवं रीतिका शर्मा को एवं सांत्वना पुरस्कार कात्यायनी एवं सिमरन कौर को दिया गया।निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अक्षत शर्मा को,द्वितीय स्थान प्रज्ञा,तृतीय स्थान भाविनी एवं रीतिका शर्मा तथा सांत्वना पुरस्कार रजत
को दिया गया। पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान विकास कलोत्रा, द्वितीय स्थान अभिषेक, तृतीय स्थान तेगबीर सिंह एवं सांत्वना पुरस्कार हरसिमरन सिद्धू एवं तमन्ना महाजन को दिया गया।लोगो डिजाइनिंग में प्रथम पुरस्कार कंचन, द्वितीय पुरस्कार अभिषेक,तृतीय पुरस्कार दिया तलवार एवं सांत्वना पुरस्कार शिवालिका बांसल तथा तमन्ना महाजन को दिया गया। डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से विद्यार्थियों को बताया गया कि कैसे रैगिंग न केवल जिसके साथ की जाती है उसके मानसिक
और शारीरिक स्वास्थ्य पर प्रभाव डालती है बल्कि रैगिंग करने वाले विद्यार्थी का जीवन एवं करियर भी खतरे में पड़ जाता है।एंटी रैगिंग के लिए विद्यार्थी को जागरूक करते हुए इतिहास विभाग के अध्यक्ष श्री विश्वबंधु ने रैगिंग में कभी भी शामिल ना होने की शपथ दिलवाई। एंटी रैगिंग वीक की शानदार सफलता पर प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने एंटी रैगिंग सेल की डीन डॉ सीमा शर्मा डॉ मोनिका
मोगला एवं डॉ केवल कृष्ण नैलवाल के प्रयासों की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह विद्यार्थियों को रैगिंग गतिविधियों में शामिल न होने की प्रेरणा देते रहें।

 

[metaslider id=”4950″