You are currently viewing एपीजे स्कूल में मनाया गया 77 स्वतंत्रता दिवस || 77th Independence Day celebrated at APJ School
77th Independence Day celebrated at APJ School.

एपीजे स्कूल में मनाया गया 77 स्वतंत्रता दिवस || 77th Independence Day celebrated at APJ School

 एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में प्रिंसिपल श्री मती संगीता निस्तंद्रा के नेतृत्व में 77 स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पूरे सप्ताह विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आजादी का जश्न मनाया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीतों, कविता पाठ तथा मोनोएक्टिंग के माध्यम से देश के शहीदों को याद किया। आर्ट एंड क्राफ्ट में छात्रों ने तिरंगे झंडे, राष्ट्रीय प्रतीकों , भारत के विभिन्न राज्यों के वीर सैनिकों और सांस्कृतिक वेशभूषा के कार्ड बनाए तथा अनेकता में एकता का संदेश दिया। प्राइमरी के विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा थामा और पूरे  जोश तथा हर्षोल्लास के साथ मार्च पास्ट किया। इस अवसर पर अंतर सदन संगीत प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें नीलगिरी, शिवालिक, विंध्या तथा अरावली सदन के छात्र शामिल थे।
छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह से प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए देश भक्ति के गीत गाए। इस अवसर पर प्रिंसिपल संगीता  निस्तंद्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म अदा की। एन.सी. सी के कैडेट्स ने तिरंगे को सलामी दी। प्रिंसिपल संगीता निस्तंद्रा  ने विद्यार्थियों को देश से प्रेम और सम्मान करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी देश तब तक प्रगति नहीं कर सकता जब तक उस देश के नागरिक देश से प्रेम नहीं करेंगे। यह देश के शहीदों का प्यार ही था, जिन्होंने देश की खातिर अपनी शहादत देकर हमें आज़ादी दिलवाई।
अंतर-सदन संगीत प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे: प्रथम स्थान – नीलगिरी सदन
दूसरा स्थान – अरावली सदन।
[metaslider id=”4950″