You are currently viewing एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के (EDC) सेल एवं IIM कोलकत्ता के संयुक्त सौजन्य से “एंटरप्रेन्योरशिप” विषय पर पांच दिवसीय वर्कशाप का शुभारंभ || c
EDC of Apeejay College of Fine Arts, Jalandhar collaborated with IIM, Calcutta for a 5 day workshop on 'Entrepreneurship'

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के (EDC) सेल एवं IIM कोलकत्ता के संयुक्त सौजन्य से “एंटरप्रेन्योरशिप” विषय पर पांच दिवसीय वर्कशाप का शुभारंभ || c

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के “एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेल” एवं आईआईएम कोलकता के संयुक्त सौजन्य से “एंटरप्रेन्योरशिप” विषय पर पांच दिवसीय वर्कशॉप का शुभारंभ किया गया। इस वर्कशॉप में स्रोत वक्त के रूप में राजीव गांधी एक्सीलेंस सम्मान एवं सफल युवा एंटरप्रेन्योरशिप सम्मान से सम्मानित श्री गौरव विशिष्ट उपस्थित हुए। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने श्री गौरव वशिष्ट का अभिनंदन करते हुए कहा कि हमारे कॉलेज का एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेल विद्यार्थियों को सफल उद्यमी बनाने में न केवल मदद करता है बल्कि उन्हें महत्वपूर्ण बिजनेस स्किल्स से अवगत भी कराता है और इस क्षेत्र में जुड़े हुए अनुभवी मेंटर से उन्हें निरंतर दिशानिर्देश दिलवाने में भी मदद करता है। डॉ ढींगरा ने इस वर्कशाप के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भविष्य का भारत युवा उद्यमियों का भारत है आज स्वयं रोजगार ढूंढने के लिए संघर्ष करने से अच्छा है कि स्वयं सफल उद्यमी बनते हुए दूसरों को रोजगार मुहैया करवाया जाए। इडीसी सेल की डीन मैडम गरिमा अरोड़ा ने श्री गौरव विशिष्ट के व्यक्तित्व से विद्यार्थियों को अवगत करवाते हुए कहा कि वे न केवल मैनेजमेंट प्रोफेशनल है, शोध विद्वान है, विभिन्न उभरते हुए स्टार्टअप्स में एक मेंटर के रूप में भी काम करते हैं बल्कि विभिन्न बिजनेस स्कूल्स जैसे इंडियन इंस्टिट्यूटऑफ़मैनेजमेंट(IIM),आईएमटी(IMT), जेआईएमएस(JIMS ),पर्ल अकैडमी ऑफ फैशन (Pearl),अशोका यूनिवर्सिटी में अतिथि व्याख्याता के रूप में भी काम कर रहे हैं, निसंदेह इनका अनुभव और ज्ञान आपके बहुत सारे प्रश्नों का उत्तर होगा। श्री गौरव विशिष्ट ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एंटरप्रेन्योर बनने से पहले हमें इस क्षेत्र में आने वाली समस्याओं से परिचित होना होगा और एक उद्यमी बनने के क्या गुण है और हमें किस अवसर को पकड़ना है किसको छोड़ना है यह भी पता होना चाहिए;उन्होंने कहा कि एक उद्यमी और व्यवसायी में बहुत बड़ा अंतर है व्यवसायी परंपरागत नियमों को अपनाते हुए आगे बढ़ता है जबकि उद्यमी उपभोक्ता की दृष्टि से अपने काम को शुरू करता है और दूसरों का मार्गदर्शक बन जाता है, श्री गौरव ने विद्यार्थियों को कहा कि एंटरप्रेन्योर को पता होना चाहिए कि कौन सा आईडिया लंबे समय तक चलेगा और स्टार्टअप इकोसिस्टम की जानकारी भी उसको होनी चाहिए। इस वर्कशॉप में कॉलेज के विभिन्न विभागों के 50 विद्यार्थी बड़े उत्साह एवं जोश से भाग ले रहे हैं और वह इन पांच दिनों में अपने कई सवालों के जवाब, एंटरप्रेन्योरशिप से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान भी श्री वशिष्ट से प्राप्त करेंगे।प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने पांच दिवसीय इस वर्कशॉप की सफलता के लिए इडीसी की डीन मैडम गरिमा अरोड़ा, श्री अंकित गोयल एवं अमनदीप ठाकुर को शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में भी विभिन्न विषयों पर वर्कशॉप करवाते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

 EDC of Apeejay College of Fine Arts, Jalandhar collaborated with IIM, Calcutta for a 5 day workshop on “Entrepreneurship”