You are currently viewing HMV ने वाटर कलर वर्कशॉप का आयोजन किया

HMV ने वाटर कलर वर्कशॉप का आयोजन किया

जालंधर (ब्यूरो):-ललित कला विभाग ने केवीएस -1 स्कूल, जालंधर से श्री अश्विनी वर्मा द्वारा वाटर कलर पेंटिंग पर एक दिवसीय कला कार्यशाला का आयोजन किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने रिसोर्स पर्सन और छात्रों का वेलकम नोट से स्वागत किया। इस कार्यशाला में बीएफए/बीए के 65 छात्रों ने भाग लिया। छात्रों ने पानी के रंगों का उपयोग करके आइवरी शीट्स पर परिदृश्य बनाया और साथ ही हिल्स केप और पेड़ बनाने के टिप्स और तकनीक सीखी। विभागाध्यक्ष डा. नीरू भारती शर्मा, डा. शैलेन्द्र कुमार, श्री जितेन्द्र एम. थोराट एवं सुश्री निशिता वहां उपस्थित थीं।