जालंधर (ब्यूरो):-Apeejay College ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के बीकॉम चतुर्थ सेमेस्टर का विद्यार्थी रजत भारत के संस्कृति मंत्रालय,ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन, IIT Bombay एवं एनआईटी जालंधर के संयुक्त तत्त्वावधान में ‘युवा संगम’ कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया जिसका उद्देश्य भारत के विभिन्न प्रदेशों के विद्यार्थियों का आपस में सांस्कृतिक आदान-प्रदान करना था एवं एक दूसरे प्रदेश की संस्कृति को समझना था। पंजाब के 2500 विद्यार्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था जिसमें केवल 45 विद्यार्थियों को ही चुना गया। 6 दिनों के इस कार्यक्रम में न केवल विद्यार्थियों को ओरिएंटेशन कार्यक्रम के अंतर्गत आईआईटी मुंबई के विभिन्न विभागों की जानकारी दी गई वहां के कार्यप्रणाली से परिचित करवाया गया, मुंबई के विभिन्न इतिहास प्रसिद्ध स्मारकों जैसे सेट थॉमस कैथेड्रल चर्च, क्लॉक टावर, एशियाटिक लाइब्रेरी मैं ले जाया गया ताकि वे ब्रिटिश काल में निर्मित ऐतिहासिक भवन निर्माण कला की बारीकियों को समझ सके।मुंबई स्टॉक एक्सचेंज,विधानसभा एवं विधान परिषद देखने भी विद्यार्थी गए वहां पर महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल श्री रमेश बैस से भी विद्यार्थियों की न केवल मुलाकात करवाई गई बल्कि उनके साथ विचारों का आदान-प्रदान भी हुआ। विश्व प्रसिद्ध हेरिटेज साइट ‘छत्रपति शिवाजी’भी विद्यार्थियों को ले जाया गया उसकी विस्तृत जानकारी एवं उसके महत्त्व से भी उनको परिचित करवाया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने रजत को उसकी शानदार उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह हमारे कॉलेज के लिए गर्व का विषय है और मैं उम्मीद ही नहीं बल्कि विश्वास करती हूं कि भविष्य में भी रजत इसी तरह बुलंदियों को चूमने के लिए आगे बढ़ता रहेगा और बाकी विद्यार्थियों के लिए भी वह प्रेरणास्त्रोत बनेगा और पंजाबी संस्कृति को बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। रजत का मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने कॉमर्स विभाग के सभी प्राध्यापकवृंद के प्रयासों की सराहना की।