जालंधर (ब्यूरो):-लुधियाना में फोकल पॉइंट फेस-4 स्थित श्री टूल इंडस्ट्री में मंगलवार देर रात आग लग गई। फैक्ट्री से धुआं निकलता देख लोगों ने मालिक और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। पहले लोगों ने खुद ही आग पर काबू पाने की कोशिश की, बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने रात 2 बजे कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।
सामान और मशीनरी जलकर राख
फैक्ट्री मालिक एससी रल्हन ने बताया कि उसकी फैक्ट्री में लोहे के हैंड टूल बनाए जाते हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि गोदाम में हुए शॉट सर्किट के बाद पूरी फैक्ट्री में आग फैली है। कुछ ही देर में आग बती चली गई। कई किलोमीटर दूर तक आग की लपटें दिख रही थीं। गनीमत यह रही कि जिस समय हादसा हुआ, उस दौरान अंदर कोई मौजूद नहीं था।
फायर ब्रिगेड के 15 फायर टेंडर आग बुझाने में लगे रहे। आग से फैक्ट्री के अंदर रखा सामान और मशीनरी जलकर राख हो गई।