जालंधर (ब्यूरो):-ललित कला विभाग ने सरकार में 6 दीवार चित्रों (10×10 फीट) का निर्माण किया। स्मार्ट स्कूल, करई उनकी बाहरी दीवार पर। बीएफए-2, 4, 6 और 8वें सेम कनिष्का, तवलीन कौर, मेघा, भाव्या, सौम्या, भावना ने इस कार्य को पूरा किया। उन्होंने अद्भुत दीवार पेंटिंग बनाने के लिए बहुत मेहनत और मेहनत की। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने ललित कला विभाग के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों की सराहना की। विभागाध्यक्ष डॉ. नीरू भारती शर्मा, डॉ. शैलेन्द्र कुमार, श्री जतिंद्र एम. थोराट एवं सुश्री निशिता भी वहां उपस्थित थीं।