जालंधर (ब्यूरो):- स्थानीय हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर के नॉन टीचिंग स्टाफ की ओर से अपनी जायज मांगों पर कोई सुनवाई न होने के कारण आज सेंटर यूनीयन के आह्वान पर सारा दिन काले विल्ले लगा कर सरकार के विरुद्ध रोष प्रकट किया गया। कालेज यूनिट के प्रधान गुरदेव राम विरदी व श्री रवि मैनी ने प्रैस को जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की ओर vec R सहायता प्राप्त कॉलेजों में काम कर रहे नान टीचिंग वर्ग जिस में अधिकतर गिनती दर्जा 3 और
4 कर्मचारियों की है, सरकार की ओर से उनके हक न देकर उनका आर्थिक शोषण किया जा रहा है। गौरतलब है कि पंजाब सरकार की ओर से लगभग सभी विभागों को छठे पे कमिशन का लाभ जुलाई 2021 से दे दिया गया और इसके साथ ही सहायता प्राप्त कालेजों में काम कर रहे टीचिंग स्टाफ को भी यह लाभ अक्तूबर 2022 से दे दिया गया लेकिन अफसोस की बात यह है कि इन्हीं कालेजों में काम कर रहे नान टीचिंग स्टाफ को पंजाब सरकार की ओर • से छठे पे कमिशन का लाभ देने संबंधी नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं किया गया है जिस कारण कर्मचारियों में रोष की लहर है। यूनीयन अध्यक्षों ने सैटर यूनियन की ओर से प्राप्त निदशों अनुसार आज दफ्तर में काले बिल्ले लगाकर अपना कार्य किया व सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया। यूनियन सदस्यों ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि यदि सरकार की ओर से शीघ्र ही इस संबंधी कार्रवाई पूर्ण करके नान टीचिंग कर्मचारियों को छठा पे कमिशन देने संबंधी नोटिफिकेशन जारी न किया गया तो तिथि 9 व 10 जून 2023 को उच्च शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस के हलके श्री आनंदपुर साहिब में पंजाब के सभी कर्मचारियों की ओर से शातमयी धरना लगाया जाएगा जिस से कामकाज पर पड़ने वाले प्रभाव की सारी जिम्मेवारी पंजाब सरकार की होगी। इस मौके पर उनके साथ श्री पंकज ज्योति, श्री लखविंदर सिंह, श्री रवी मैनी, श्री राजीव भाटिया, श्रीमती सीमा जोशी, श्री राजीव उप्पल, श्रीमती अनुपमा दग्गा, श्री मनोहर लाल, श्री माताफेर कोरो, श्री राजेश कन्नौजिया, श्री तेज कुमार, श्री दूधनाथ, श्री नंदलाल, श्री बेचन लाल, श्री केवल कृष्ण, श्री हेमराज श्री राम लुभाया, श्री अशोक गौतम, श्री रमेश कुमार व साथी कर्मचारी शामिल थे।