जालंधर (ब्यूरो):- Apeejay College ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में पीजी डिपार्टमेंट ऑफ म्यूजिक इंस्ट्रुमेंटल द्वारा संचालित स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं में’Skill development in western and Indian musical instruments’ विद्यार्थियों ने जहां एक तरफ विभिन्न वाद्य यंत्रों को बजाने की तकनीक सीखी वहां दूसरी तरफ भारतीय शास्त्रीय वादन संगीत की खूबियों को भी जाना। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आधुनिक प्रतियोगिता के दौर में संगीत मन को तनाव से दूर रखने वाला एवं शांति देने वाला एक ऐसा माध्यम है जिससे विद्यार्थी अपनी सकारात्मक ऊर्जा को बनाए रख सकते हैं। म्यूजिक इंस्ट्रूमेंटल विभाग की अध्यक्ष डॉ अनुपम सूद,डॉ सीमा शर्मा एवं डॉ सुमित के निर्देशन में विद्यार्थियों ने वाद्ययंत्रों गिटार,हारमोनियम, सितार की मूलभूत संरचना को जाना रिद्धम के अनुसार विविध स्ट्रीमिंग पेटर्न्स को सीखा तथा विविध सरगमों को बजाने का 3 सप्ताह में निरंतर अभ्यास किया। इन कक्षाओं को लगाने वाले विद्यार्थियों ने अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि नि:स्संदेह यह हमारे जीवन का बहुत ही खूबसूरत समय था जब हम संगीत के साथ इतनी तन्मयता से जुड़े और भविष्य में भी संगीत निश्चित रूप से हमारी ऊर्जा एवं उत्साह को बनाए रखेगा।