You are currently viewing Apeejay College ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में चल रही स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं में विद्यार्थियों ने सीखे अपने ही कपड़ों को विभिन्न तरह से डिजाइन करने के तरीके

Apeejay College ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में चल रही स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं में विद्यार्थियों ने सीखे अपने ही कपड़ों को विभिन्न तरह से डिजाइन करने के तरीके

जालंधर (ब्यूरो):-Apeejay College ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में +2 के विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही थी स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं में डिजाइन विभाग द्वारा ‘डिजाइन योर ऑन क्लोथिंग’विषय पर विद्यार्थियों को अपने ही कपड़ों को विभिन्न तरह से नई तकनीकों के साथ डिजाइन करने की विधियां बताई गई। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस विषय के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज फैशन के दौर में हर व्यक्ति एक दूसरे से अलग और विशिष्ट दिखना चाहता है और इसके लिए नये दौर की फैशन की जानकारी होना जरूरी है ताकि समय और फैशन के अनुसार अपने व्यक्तित्व को संवारा जा सके। मैडम ऐश्वर्या एवं मैडम तान्या के निर्देशन में विद्यार्थियों ने हैंड पेंटिंग,ब्लॉक प्रिंटिंग,टाइ एंड डाई एवं स्क्रीन प्रिंटिंग की बारीकियों को जाना उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि वे इन सभी तकनीकों का प्रयोग अपनी टी-शर्ट, दुपट्टा, सूट,वॉल हैंगिंग,बेडशीट्स एवं कुशन कवर पर भी कर सकते हैं, उन्होंने कहा अगर वे इसमें रचनात्मकता का अंश भी डालेंगे तो डिजाइन और भी आकर्षक एवं सुंदर बन सकते हैं। ‘डिजाइन योर ओन क्लॉथिंग’ स्किल एनहैंसमेंट की कक्षा लगाने वाले विद्यार्थियों ने अपना अनुभव सांझा करते हुए कहा कि निश्चित रूप से हमें फैशन की नई जानकारी इस कोर्स के माध्यम से प्राप्त हुई है जिससे हम भविष्य में अपने व्यक्तित्व को संवार सकते हैं।