You are currently viewing जालंधर में युवक पर तेजधार हथियारों से हमला हमलावरों ने हाथ काटा आंखें नोची  सिर पर भी कई घाव

जालंधर में युवक पर तेजधार हथियारों से हमला हमलावरों ने हाथ काटा आंखें नोची सिर पर भी कई घाव

जालंधर (ब्यूरो):- जालंधर के सूर्या ऐनक्लेव में देर रात जमकर गुंडागर्दी हुई। बाइक पर जा रहे एक युवक को तेजधार हथियार लिए 12 से 15 युवकों ने घेर कर लिया और उस पर हमला कर दिया। तेजधार हथियारों से उसके सिर पर कई घाव करने के बाद उसका हाथ काट काटा। हाथ बाजू से अलग हो गया। हमलावरों ने इतनी क्रूरता दिखाई कि युवक की आंखें तक नोच डाली।

सिविल अस्पताल में बाजू से अलग हुए हाथ लेकर पहुंचे घायल युवक को मरहम पट्टी करने के बाद डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज अमृतसर के लिए रेफर कर दिया है। बाजू से अलग हुए हाथ के बारे में डॉक्टरों के कहना है कि यदि समय पर मेडिकल कॉलेज में पहुंच जाए तो यह सर्जरी कर जुड़ भी सकता है।

रात को घर से बाइक पर निकला था शिवम  सिविल अस्पताल में पहुंचे सूर्या ऐनक्लेव निवासी शिवम भोगल ने पुलिस को बताया कि वह देर रात करीब 10 बजे घर से बाइक पर निकला था। घर से कुछ दूरी पर ही पहले से बैठे 10-15 युवकों ने उसे घेर लिया। उस पर तेजधार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसके बाद जब वह चिल्लाया तो लोग घरों से निकल कर बाहर आए।

लोगों को आता देख हमलावर मौके से फरार हो गए। हालांकि हमला किसी पुरानी रंजिश में किया गया या फिर मामला कुछ और था इसके बारे में फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है। हमलावरों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।