जालंधर (ब्यूरो):-पंजाब के अमृतसर में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने नशा तस्करी के इंटरनेशनल नेटवर्क को तोड़ने में सफलता हासिल की है। STF ने एक तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है, जिसके पाकिस्तान में बैठ भारत में हथियारों व नशे की तस्करी करने वाले स्मगलरों से सीधे संबंध थे।
मिली जानकारी के अनुसार STF ने पकड़े गए तस्कर से एक ड्रोन भी बरामद किया है, जिसकी मदद से पाकिस्तानी तस्कर हेरोइन की खेप को भारतीय सरहद में भेजते थे। ड्रोन व खेप को तस्कर अपने पास रखता था। वहीं, आरोपी से 600 ग्राम के करीब हेरोइन की खेप भी जब्त की है, जिसे उसने पाकिस्तान से मंगवाया था।
STF जल्द ही आरोपियों के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है। फिलहाल तस्कर से पूछताछ जारी है, ताकि उसके आगे व पीछे के संबंधों की जानकारियां पुलिस हासिल कर सके।
हथियार व जिंदा कारतूस भी बरामद
STF ने पकड़े गए तस्कर से एक 315 बोर की राइफल भी जब्त की है। इतना ही नहीं एक .32 बोर का पिस्टल भी मिली है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। तस्कर ने यह हथियार भी पाकिस्तान से ही मंगवाए थे। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।