जालंधर (ब्यूरो):- APJ College ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में चल रही स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं में विद्यार्थियों ने सोशल मीडिया डिजाइन के विभिन्न रूपों की विशेष जानकारी ली। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने सोशल मीडिया डिजाइन विषय पर चल रही कक्षाओं के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का युग सोशल मीडिया का युग है
जितनी जल्दी बात आज हम एक क्लिक से पूरे विश्व में भेज सकते हैं पहले शायद इसके बारे में कभी किसी ने सोचा भी नहीं था; लेकिन इसके लिए जरूरत है बहुत ज्यादा सतर्कता,जानकारी एवं जागरूकता की ताकि इसे कुछ ऐसा न घटित हो जाए जिससे बाद में पछताना पड़े इसलिए नवयुवा पीढ़ी को इस विषय में पूर्ण प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि सोशल मीडिया का काम बड़ी सावधानी के साथ करें। श्री विक्रम एवं मैडम रचिता के निर्देशन में विद्यार्थियों ने सोशल मीडिया की कक्षाओं में इंस्टाग्राम,फेसबुक, टि्वटर,व्हाट्सएप पर पोस्ट को डिजाइन करना सीखा, डिजाइन एस्थैटिक्स के बारे में,सोशल मीडिया पर पेज किस तरह से बनाना और अपलोड करना है
फेसबुक, इंस्टाग्राम पर कैसे पोस्ट को प्रमोट करना है, और इसके साथ विद्यार्थी एडोब फोटोशॉप सॉफ्टवेयर बनाने की जानकारी भी आने वाले दिनों में हासिल करेंगे। सोशल मीडिया डिजाइन की कक्षाएं लगाने वाले विद्यार्थियों ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह कक्षाएं हमारे ज्ञानवर्द्धन के साथ-साथ हमें सजग एवं सचेत भी कर रही है।