जालंधर (ब्यूरो):-APEEJAY COLLEGE ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में चलाई जा रही स्किल एनहैंसमेंट कक्षाओं में विद्यार्थियों ने फैशन मेकओवर विभाग द्वारा चलाए जा रहे स्किल एनहैंसमेंट पाठ्यक्रम में भाग लेते हुए अपने बालों और त्वचा को स्वस्थ रखने के तरीके सीखे। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने कहा कि आज का युग व्यवसायिक रूप में दक्ष होने के साथ-साथ अपने को सुंदर एवं आकर्षक दिखाने का भी है, उन्होंने कहा कि इस पाठ्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थी ना केवल अपने को बाहरी रूप से सुंदर दिखने के तरीके सकेंगे बल्कि अपने आंतरिक स्वास्थ्य के महत्त्व को भी समझेंगे।
फैशन मेकओवर विभाग की अध्यक्ष मैडम मीनल संधू ने विद्यार्थियों को बताया कि त्वचा की चमक एवं बालों का स्वास्थ्य केवल सौंदर्य के प्रोडक्ट पर ही निर्भर नहीं है बल्कि इसके लिए शारीरिक रूप से पूर्णतया स्वस्थ होने की जरूरत भी है , पौष्टिक भोजन,पूरी नींद, चिंता मुक्त जीवन ही सुंदरता का मूल आधार है; उन्होंने बताया कि जब भी हम सौंदर्य प्रसाधन प्रयोग करते हैं तो उसके लिए हमें अपनी त्वचा बालों के प्रकार की सही समझ होना चाहिए उस प्रसाधन के प्रयोग और सही तकनीक का पता होना बहुत जरूरी है।
CTMP (cleaning, toning, Moisturizer, protection) की भी विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को उन्होंने दी। मैडम मीनल ने विद्यार्थियों को बताया कि बालों की निरंतर रखरखाव से ही और समय-समय पर शैंपू के बदलाव से ही उनके स्वास्थ्य को बरकरार रखा जा सकता है उन्होंने यह भी बताया कि हरेक व्यक्ति के लिए बालों में तेल की मसाज नहीं है बल्कि इससे बेहतर है कि वह हेयर मास्क का प्रयोग करें। विद्यार्थी बड़े उत्साह एवं जोश से रोज कुछ ना कुछ नया सीखने के लिए इस स्किल इन्हैंसमैट पाठ्यक्रम में भाग ले रहे हैं।