जालंधर (ब्यूरो):- पिछले लंबे समय से पंजाब के कई जिलों के लोगों को लूटने के इल्जाम लगने के बाद जालंधर में अपनी immigration का ऑफिस खोलने वाली महिला ने इस बार नया कारनामा किया है। महिला ट्रेवेल एजेंट रश्मि सिंह उर्फ रश्मि नेगी ने इस बार पासपोर्ट पर नक़ली वीजे दिखाकर लोगों से लाखों रुपए लूटने का आरोप। जिसके बाद पुलिस ने WWS चलाने वाली महिला रश्मि नेगी पर उसके साथ रूबल सहित मामला दर्ज किया है। हालाँकि पुलिस ने कंपनी के मालिक पर रहम किया है जिसके नाम पर ट्रेवल कंपनी थी।
पंजाब से आए दिन विदेश भेजने के नाम पर एजेंटो द्वारा ठगी के मामले सामने आते ही रहते है। ऐसा ही एक मामला जालंधर से सामने आ रहा है। यह एजेंटो द्वारा भोले- जले लोगों के नकली दस्तावेज तैयार कर नकली वीजे को असली बताकर थमा देते है।
जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी कर आरोपी रूबल को गाड़ी सहित मोके पर काबू कर लिया। तालाशी के दौरान गाड़ी की अगली सीट से एक बेग बटामद हुआ, जिसमें 118 पासपोर्ट थे। पुलिस ने जब रुबल से इन पासपोर्ट की जानकारी मांगी तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया।
जब हमने WWS की रश्मि नेगी से बात की तो उन्होंने कहा कि हमने कोर्ट में जमानत दे दी है बाकी आने वाला समय ही बताएगा कि वह कितनी सच्ची है या उन्होंने कोई गलत काम किया नहीं