You are currently viewing जालंधर में रेस्टोरेंट के शेफ की लाश मिली देर रात काम से लौटा सुबह खून से था लथपथ छत से गिरने की आशंका

जालंधर में रेस्टोरेंट के शेफ की लाश मिली देर रात काम से लौटा सुबह खून से था लथपथ छत से गिरने की आशंका

जालंधर (ब्यूरो):- पंजाब के जालंधर में फेमस रेस्टोरेंट पैडलर के शेफ का खून से लथपथ शव मिला है। शेफ की पहचान सजिंदर बलरामकर निवासी असम के रूप में हुई है। वह मॉडल टाउन में रिटायर कर्नल बलदेव सिंह थिंड की कोठी में किराए पर रहता था। आशंका जताई जा रही है कि वह रात को शराब के नशे में छत से गिरा था।

कोठी के मालिक कर्नल बलदेव सिंह थिंड ने बताया कि उनकी बहन भी पास में ही रहती है। उन्होंने सुबह बताया कि सजिंदर की लाश कमरे के बाहर पड़ी है। घर में ही रहने वाले अन्य किराएदारों ने बताया कि सजिंदर देर करीब 2 बजे काम से घर लौटा था, लेकिन सुबह कमरे के बाहर उसकी लाश मिली। किराएदारों ने पुलिस को सूचित किया।

पोस्टमार्टम के बाद मौत की असल वजह सामने आएगी घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर 6 के प्रभारी मेजर सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मॉडल टाउन गुरुद्वारा के सामने क्रिस कैथेन जिम की ओर जाती सड़क पर कोठी नंबर 602 में ये घटना घटी है। बॉडी को कब्जे में लेकर 174 की कार्रवाई फिलहाल की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद मौत की असल वजह पता चल पाएगी।