You are currently viewing एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर का विद्यार्थी दादा साहब फाल्के फिल्म फेस्टिवल 2023 में बैस्ट एक्टर के  सम्मान में सम्मानित

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर का विद्यार्थी दादा साहब फाल्के फिल्म फेस्टिवल 2023 में बैस्ट एक्टर के सम्मान में सम्मानित

 

जालंधर (ब्यूरो):- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के थियेटर विभाग के विद्यार्थी गुरअसीस सिंह को उसी के द्वारा निर्देशित लघु फिल्म ‘रब्बी’ में बेहतरीन अभिनय करने के लिए 13वें दादा साहब फाल्के फिल्म फेस्टिवल 2023,जिसका आयोजन 30 अप्रैल 2023 दिल्ली में हुआ था उसमें उसे बैस्ट एक्टर के रूप में सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने उसकी इस श्रेष्ठ उपलब्धि पर अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि एपीजे कॉलेज हमेशा विद्यार्थियों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का काम करता है और गुरअसीस मे अभिनय की प्रतिभा को देखकर ही इसे निरंतर पिछले पांच वर्षों से जोनल,इंटर जोनल,नार्थजान एवं नेशनल यूथ फेस्टिवल में अभिनय करने का अवसर प्राप्त होता रहा है;उसी वजह से आज वह इस मुकाम तक पहुंच पाया है। डॉ ढींगरा ने गुरअसीस सिंह को उसकी इस शानदार उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि वह भविष्य में भी अभिनय के क्षेत्र में इसी तरह बुलंदियों को चूमता रहें और कॉलेज का नाम रोशन करता रहे। गुरअसीस सिंह ने अपनी लघु फिल्म ‘रब्बी’ के बारे में बात करते हुए कहा कि इस फिल्म में गांव में जीवन बिता रही उन महिलाओं का दर्द है जो अपने सपनों की उड़ान नहीं भर सकती और घुटन भरी जिंदगी जीने के लिए मजबूर है।
इस लघु फिल्म में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका एपीजे कॉलेज की MA इंग्लिश फोर्थ सेमेस्टर की छात्रा जैस्मिन स्यान ने निभाई । इस लघु फिल्म के निर्देशक,लेखक एवं अभिनेता गुरअसीस सिंह ही हैं उसने बताया कि पूरे विश्व में 800 लघु फिल्मों की एंट्री आयी थी जिसमें केवल 300 फिल्में नामांकित हुई और इन 300 फिल्मों में केवल 2 व्यक्तियों को ही बैस्ट अभिनेता के सम्मान से सम्मानित किया गया। पंजाब से सिर्फ एक फिल्म ‘रब्बी’की एंट्री गई थी जिसमें से गुरअसीस सिंह को बैस्ट अभिनेता का सम्मान हासिल हुआ।