You are currently viewing एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने ‘मीडिया कार्निवल’ में जीते प्रथम और द्वितीय पुरस्कार

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने ‘मीडिया कार्निवल’ में जीते प्रथम और द्वितीय पुरस्कार

जालंधर (ब्यूरो):- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनाते हुए गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी लद्धेवाली कैंपस के डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन द्वारा आयोजित मीडिया कार्निवल में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए प्रथम और द्वितीय स्थान पर अपना वर्चस्व स्थापित किया। Bvoc कंटेंपरेरी फॉर्म ऑफ डांस 6th समैस्टर के विद्यार्थी हितिन खुराना और एम ए इंडियन क्लासिकल डांस 1st समैस्टर की छात्रा पलक ने कंटेंपरेरी फॉर्म ऑफ डांस प्रस्तुत करते हुए प्रथम स्थान, MA इंग्लिश द्वितीय समैस्टर की छात्रा क्रीटीना राय ने कविता की शानदार प्रस्तुति करते हुए प्रथम स्थान एवं बीए सिक्स सेमैस्टर की सिमरन बावा ने कैप्शन राइटिंग प्रतियोगिता में भाग लेते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विजित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि वे इसी तरह निरंतर अभ्यास करते रहे तभी वे अपने जीवन में सफलता की बुलंदियों को प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थियों को दिशा निर्देश देने के लिए उन्होंने जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग की प्राध्यापिका मैडम निवेदिता खौसला के प्रयासों की सराहना की।