You are currently viewing गांव धीना के पास अवैध दुकानों का निर्माण जोरों पर

गांव धीना के पास अवैध दुकानों का निर्माण जोरों पर

जालंधर न्यूज डेस्क:- वैसे तो जालंधर में चारो तरफ भ्रष्टाचार का बोला बाला है और अवैध निर्माण जोरों पर है और ऐसा ही मामला सामने आया है ।
गांव धीना के पास बीस से भी ज्यादा दुकानें बनाई जा रही है इस मामले में बताया गया है की उक्त दुकाने एक बिल्डर की है जो की बिना नक्शा पास करवाए पंजाब सरकार को पहले लाखो का चूना लगा चूका है और अब भी चुना लगा रहा है और अवैध निर्माण कर रहा है ।
मामले में नगर निगम में शिकायत  है पर कुछ नहीं हो रहा (ऐसा सूत्र बताते है ) कुछ समाजसेवी पंजाब सरकार का नुक्सान रोकने में लगे हुए हैं पर उक्त बिल्डर के बारे में कहा जाता है की वह पहले भी अवैध निर्माण कर चुका है जल्द ही इस मामले में आपको सारी वीडियो दिखाई जाएगी और मुख्यमंत्री पंजाब को और पुड्डा एडमिनिस्ट्रेशन को सूचित किया जा रहा है । उक्त बिल्डर का किसी बहल उद्योग के होने की संभावना है। कल देखें इस मामले की सारी वीडियो ।