जालंधर (ब्यूरो):- पंजाब के जालंधर में सैक्स रैकेट से परेशान होकर महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। घटना मकसूदां के तहत आती शेरपुर कॉलोनी की है। महिलाओं का आरोप है कि कॉलोनी में देह व्यापार का अड्डा चलता है। जिससे उनका मोहल्ले में रहना मुहाल हो गया है।
मोहल्ला वासियों ने इकट्ठे होकर घर के अंदर 2 युवकों और 3 महिलाओं को पकड़ा। लेकिन एक युवक मौके से छूट कर फरार हो गया। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर आकर माहौल को शांत करवाया और घर में बंद की गई 3 महिलाओं को एक युवक को अपने साथ थाने में ले गई।
घर किराए पर लेकर धंधा शुरू किया
महिलाओं ने कहा कि देह व्यापार यह अड्डा पहले एक दो गलियां छोड़कर चलता था। लेकिन वहां पर लोगों विरोध कर बंद करवा दिया। अड्डा चलाने वालों ने उनके मोहल्ले में पहले एक दुकान किराए पर ली थी कहा था कि वह किराना दुकान चलाएंगे। लेकिन बाद में दुकान के साथ घर भी किराए पर लेकर धंधा शुरू कर दिया।
मोहल्ले की महिलाओं ने बताया कि अक्सर उनके मोहल्ले में युवकों और अधेड़ उम्र के लोगों का आना-जाना लगा रहता है। लोग अड्डे के बारे में कई बार उनके गेट खटखटा कर पूछते हैं। कई लोग तो दूसरे घरों में ही घुस जाते हैं। लोगो ने कहा कि मोहल्ले में हालात ऐसे पैदा हो गए हैं कि लड़कियों और महिलाओं का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।
हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ कर रही पुलिस
मौके पर पहुंचे थाना मकसूदां के सब इंस्पेक्टर कुलवीर सिंह ने कहा कि लोगों की शिकायत पर जो उन्होंने 4 लोगों को बंदी बना रखा था उन्हें थाने में ले जा रहे हैं। कार्रवाई के बारे में पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहले डिटेन किए गए लोगों से पूछताछ और जांच की जाएगी। उसके बाद ही जो कानूनी एक्शन बनता है वह लिया जाएगा।