You are currently viewing Earthquake Today – पंजाब में भूकंप के झटके
Earthquake in punjab

Earthquake Today – पंजाब में भूकंप के झटके

मुश्किल में आप भी बरतें ये सावधानी

मान्यवर :- पंजाब के बठिंडा में सोमवार सुबह 08-02-2021 को सुबह 06:48 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीर्वता रिक्टर स्केल पर 3.5 रही | भूकंप का केंद्र बठिंडा के दक्षिण पश्चिम में लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर जमीन में लगभग 24 किलोमीटर की गहराई में रहा |

रविवार सुबह पापुआ न्यू गिनी में आया भूकंप

पापुआ न्यू गिनी की राजधानी पोर्ट मोर्सबी में रविवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए | पापुआ न्यू गिनी की राजधानी पोर्ट मोर्सबी में 644 किलोमीटर उत्तर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए | रविवार को सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर पोर्ट मोर्सबी के उत्तर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए | रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 दर्ज की गई | नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी ने इस भूकंप की जानकारी दी | इसके अलावा फिलीपींस के मिंदनाओ द्वीप पर भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए | इस द्वीप में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर छह थी |

साल की शुरुआत में दिल्ली में लगा झटका

राजधानी दिल्‍ली में 28.01.2021 को सुबह भूकंप के हल्‍के झटके (Lightning tremors ) महसूस किए गए थे | National Center for Seismology (NCS) के मुताबिक सुबह 9.17 बजे ये भूकंप के झटके महसूस किए गए | रिक्‍टर पैमाने (Richter scale) पर भूकंप की तीव्रता 2.8 रही | भूकंप का केंद्र नई दिल्‍ली (New Delhi)से 2.8-8 किलोमीटर उत्‍तर-पश्चिम में जमीन में लगभग 15 किलोमीटर नीचे था | इससे पहले, 26 जनवरी को साउथ-वेस्‍ट दिल्‍ली (South-West Delhi) में झटके महसूस किए गए थे जिनकी तीव्रता 1.9 थी |

पिछले साल कुल 51 भूकंप आए

NCS की वेबसाइट (NCS website) के मुताबिक दिल्‍ली या उसके 200 किलोमीटर के दायरे में पिछले साल कुल 51 छोटे-मध्‍यम तीव्रता के भूकंप आए थे | पिछले महीने, क्रिसमस (Christmas) की सुबह भी 2.3 तीव्रता का भूकंप आया था | उससे पहले, 17 दिसंबर को भी दिल्‍ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के लोगों ने झटके महसूस किए थे | तब रिक्‍टर स्‍केल तीव्रता 4.2 दिखा रहा था |

भूकंप आने पर क्या करें क्या न करें ??

भूकंप आने के वक्त यदि आप घर से बाहर हैं तो ऊंची इमारतों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहें | जब तक झटके खत्म न हों, बाहर ही रहें | चलती गाड़ी में होने पर जल्द गाड़ी रोक लें और गाड़ी में ही बैठे रहें | ऐसे पुल या सड़क पर जाने से बचें, जिन्हें भूकंप से नुकसान पहुंचा हो | भूकंप आने के वक्त यदि आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं | मज़बूत टेबल या किसी फर्नीचर के नीचे पनाह लें | टेबल न होने पर हाथ से चेहरे और सिर को ढक लें | घर के किसी कोने में चले जाएं और कांच, खिड़कियों, दरवाज़ों और दीवारों से दूर रहें |

बिस्तर पर हैं तो लेटे रहें, तकिये से सिर ढक लें | आसपास भारी फर्नीचर हो तो उससे दूर रहें | लिफ्ट का इस्तेमाल करने से बचें, पेंडुलम की तरह हिलकर दीवार से टकरा सकती है लिफ्ट और बिजली जाने से भी रुक सकती है लिफ्ट | कमज़ोर सीढ़ियों का इस्तेमाल न करें, आमतौर पर इमारतों में बनी सीढ़ियां मज़बूत नहीं होतीं | झटके आने तक घर के अंदर ही रहें और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें |

Earthquake in punjab