जालंधर (ब्यूरो):- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के ब्यूटी कल्चर एंड कॉस्मेटोलॉजी विभाग द्वारा हेयर रिबॉन्डिंग एंड स्मूथिंग पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में स्रोत वक्ता के रूप में इसी विभाग की एलुमनी परमिंदर कौर अपने टीम मेंबर चंद्रवीर के साथ उपस्थित हुई। कॉस्मेटोलॉजी के क्षेत्र में प्रोफेशनली दक्ष हो चुकी परमिंदर कौर ने विद्यार्थियों को रिबॉन्डिंग के टूल्स, प्रोसीजर, हेयर बोंड्स,बालों के केमिकल स्ट्रक्चर की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सुंदर दिखने के लिए रिबॉन्डिंग करवाना ही काफी नहीं है बल्कि इसके बाद भी बालों का रखरखाव और देखभाल करनी पड़ती है ताकि रिबॉन्डिंग और स्मूथनिंग ज्यादा देर के लिए टिक सके। Bvoc ब्यूटी कल्चर एंड कॉस्मेटोलॉजी के विद्यार्थियों ने अपनी कई जिज्ञासाएं परमिंदर कौर के सामने रखी जिनका परमिंदर कौर और चंद्रवीर में संतोषजनक उत्तर दिया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस वर्कशॉप के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रोफेशनली निपुणता हासिल कर चुके एवं अनुभवी लोगों से सीखना हमारे विद्यार्थियों के लिए न केवल लाभप्रद है बल्कि इससे उन्हें भी इससे प्रोत्साहन मिलता है कि वे भी इस क्षेत्र में निरंतर मेहनत करते हुए आगे बढ़े। वर्कशॉप की अपार सफलता के लिए उन्होंने विभाग की अध्यक्ष मैडम मीनल संधू के प्रयासों की भरपूर सराहना की।