जालंधर (न्यूज़ डेस्क):- वैसे तो नगर निगम अपनी हर काम के लिए मशहूर है लेकिन फगवाड़ा गेट के मिलाप चौक के नुक्कड़ पर स्थित Lovely Electrical मैं हुई कारवाई को लेकर नगर निगम खूब प्रशंसा बटोर रहा है । गोतालब यह है की Lovely Electrical के मालिक सतबीर सिंह जी शहर के जाने माने व्यक्ति है Havells or Bhoparai की बड़ी बड़ी एजेंसीयां उनके पास है लेकिन एक।राज नेता की शह पर बरसो की कमाई हुई इज्जत मिट्टी में मिल गई है । कारण यह बताया जा रहा है की एक सेंटर हल्के के नेता की शह पर जो डेढ़ मंजिले सरकार द्वारा( जैसा कि सूत्रों ने बताया ) लेकिन 3 मंजिले बना दी गई, जब मीडिया मौके पर पोहंची तो उक्त राज नेता भी पोहुंचे पर उससे जवाब देते ही नहीं बन पड़ा था, सतबीरनको आखिर किसकी शह थीं जो उन्होंने यह बिल्डिंग बना दी, और बरसो से बनाई हुई इज्जत मिट्टी में मिल गई । कानून बताता है की इस जगह पर इतनी बड़ी इमारत नही बन सकती थी। लेकिन लवली इलेक्ट्रिकल के मालिक को तो किसी राजनेता की शह थी अक्सर लोगो को बड़े बड़े राजनेता के खोखले दावे में आ जाते है और अपना नुकसान करवा डालते है । लवली इलेक्ट्रिकल इसकी एक जीती जागती मिसाल है बाकी को हुआ मीडिया के सामने हुआ, इस मामले में जल्द ही एक वीडियो पेश की जाएगी, जिससे आपको पता लगेगा की व्यापारियों को कैसे लॉलीपॉप देकर दबाया जाता है और उनको बहकाया जाता है इसका जीता जागता सबूत है लवली इलेक्ट्रिकल और बदनामी हुई वो अलग।