जालंधर (ब्यूरो):-वारिस पंजाब के संगठन के मुखी अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस ने कुल 6 केस दर्ज किए हैं अमृतपाल के पांच साथियों के खिलाफ नेशनल सिक्योरिटी एक्ट ही लगाया है जब अमृतपाल गिरफ्तार होगा तो उस पर भी NSA लगाया जाएगा इससे उसकी 12 महीने तक जमानत नहीं होगी आईजी क्राइम सुखचैन सिंह गिल ने सोमवार को प्रेस वार्ता करके इसका खुलासा किया है आईजी ने कहा कि अमृतपाल आईएएस के संपर्क में था और इसे विदेश से फंडिंग भी आ रही थी मैं अपनी खुद की आर्मी बनाने की तैयारी कर रहा था इससे पंजाब का माहौल खराब हो सकता था पुलिस ने अब तक अमृतपाल के 114 समर्थकों को गिरफ्तार किया है उन्होंने कहा है कि अमृतपाल के चाचा को आसाम जेल में भेजा जा रहा है आईजी ने स्पष्ट किया है कि अभी तक अमृतपाल को गिरफ्तार नहीं किया गया है पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है उन्होंने मीडिया से भी जांच करके ही खबरें लगाने को कहा है।