You are currently viewing सांपला जी को सम्मान,युवाओं में खुशी की लहर :- भाजपा नेता ईंजी.चंदन रखेजा
vijay Sampla

सांपला जी को सम्मान,युवाओं में खुशी की लहर :- भाजपा नेता ईंजी.चंदन रखेजा

पढ़े और देखे

ब्यूरो :- आज बहुत खुशी हुई और मन हर्षोल्लास से भर गया जब यह खबर मिली की हमारे सबके प्यारे, हमारे आदरणीय, भारतीय जनता पार्टी के ईमानदार एंव कर्मठ पूर्व राज्यमंत्री श्री विजय सांपला जी को भाजपा हाईकमान ने संगठन में एक अहम् जिम्मेवारी देकर और आऌ इंडिया एस.सी मोर्चे का चेयरमैन बनाकर उनका एंव उनके सभी समर्थकों का मान बढ़ाया है।

चंदन जी ने कहा की मैं सम्पूर्ण रखेजा परिवार की ओर से भाजपा हाईकमान का धन्यवाद करता हूँ और श्री सांपला जी को बहुत बहुत बधाई देता हूँ एंव उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पूरे सांपला परिवार को बधाई देता हूँ। आने वाले समय में ऐसा लग रहा है की चंदन रखेजा के वार्ड की बाग डोर उनके युवा कंधो पर ही है और उनके ही मजबूत कंधो पर भाजपा आगे बढ़ती हुई महसूस होगी |

vijay Sampla