जालंधर (ब्यूरो):- पंजाब के जालंधर देहात पुलिस ने रेप और हत्या मामले में सजा का काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। पैरोल पर जेल से बाहर आए राम रहीम ने अपने किसी चैनल पर श्री गुरु रविदास जी और सतगुरु कबीर जी महाराज के बारे में गलत इतिहास प्रस्तुत किया है।
श्री गुरु रविदास टाइगर फोर्स के प्रधान जस्सी तल्लन ने गुरमीत राम रहीम के खिलाफ थाना पतारा में शिकायत दी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि श्री गुरु रविदास और सतगुरु कबीर जी के बारे गलत टिप्पणियां कर भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने राम रहीम के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने पर 295 ए के तहत मामला दर्ज किया है।
साइबर सैल की टीम कर रही तथ्यों को वेरीफाई
SP सरबजीत सिंह बाहिया ने कहा कि पुलिस ने रविदास टाइगर फोर्स के प्रधान जस्सी तल्लण की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि जस्सी तल्लण शिकायत के साथ जो गलत टिप्पणियां की हैं उनके साक्ष्य भी लगाए हैं। उनकी साइबर सेल देखने वाली टीम सारे तथ्यों को वेरीफाई कर रही है।
यू-ट्यूब चैनल पर जो वीडियो अपलोड की गई है उसकी भी जांच पड़ताल कर रही है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही गुरमीत राम रहीम ने अपने सोशल मीडिया चैनल पर वीडियो अपलोड की थी जिसमें श्री गुरु रविदास महाराज और सतगुरु कबीर महाराज जी के बारे गलत टिप्पणियां की थी।