नए गाने Chhod Denge के ज़रिए जाने किससे और कैसे ?
मान्यवर :- लगभग 5 दिनों पहले नोरा फतेही ने एक पोस्ट कर बताया था कि वो बदला लेने में यकीन रखती हैं पश्चाताप में नहीं और जल्द ही वो बदला पूरा होने वाला है | और आज नोरा ने वो बदला ले लिया. उनका नया गाना छोड़ देंगे आज रिलीज़ हो गया जिसमें नोरा काफी अलग अंदाज़ में नज़र आई और उन्होंने धोखे का बदला धोखे से दिया |
खूब पसंद आ रहा है गाना
नोरा फतेही का नया गाना छोड़ देंगे अब से कुछ ही घंटे पहले रिलीज़ हुआ है लेकिन रिलीज़ होते ही इस नए गाने ने धूम मचा दी है | यूट्यूब पर इस गाने को महज़ 2 घंटे के भीतर ही साढ़े 4 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं तो वहीं खुद नोरा ने भी इस गाने को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है जहां भी 4 लाख से ज्यादा बार ये देखा जा चुका हैं |
इस गाने में नोरा के साथ एहान भट्ट हैं | जो कि एक मॉडल हैं और 99 Songs नाम की एक फिल्म में नज़र भी आ चुके हैं | इस खूबसूरत गाने को डायरेक्ट किया है सचेत – परंपरा ने और परंपरा टंडन ने इस गाने को आवाज़ भी दी है |
इस बार काफी डिफरेंट था डांस स्टाइल
नोरा फतेही को ज्यादातर बेली डांस या फिर हिप हॉप स्टाइल का डांस करते ही देखा गया है | चाहे वो दिलबर सॉन्ग हो या फिर साकी साकी, एक तो कम जिंदगानी लेकिन इस बार उनका डान्सिंग स्टाइल काफी जुदा | वो बंजारन के लुक में folk Dance करती नज़र आ रही हैं | गाना काफी खूबसूरत लोकेशन्स पर शूट किया गया है |
इसे देखकर ही लग रहा है कि ये गाना सुपरहिट होने वाला है जो साल का हिट गाना बनेगा | यूं तो नोरा ने जो भी गाना किया है वो हिट हुआ ही है और छोड़ देंगे भी सुपरहिट गानों की लिस्ट में शुमार होने ही वाला है |