You are currently viewing अजनाला कांड पर कांग्रेस का DGP को लेटर: वड़िंग बोले- अमृतपाल और उनके समर्थकों पर कार्रवाई करें थाने पर किया था कब्जा

अजनाला कांड पर कांग्रेस का DGP को लेटर: वड़िंग बोले- अमृतपाल और उनके समर्थकों पर कार्रवाई करें थाने पर किया था कब्जा

जालंधर (ब्यूरो):-  पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने अजनाला कांड पर DGP पंजाब को लेटर लिखा है। इसमें उन्होंने अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने बारे लिखा है। उन्होंने DGP से मामले में तुरंत एक्शन लेने की मांग की है। वड़िंग ने कार्रवाई न होने से पंजाब पुलिस के हौसले पर असर होने की बात कही है।

राजा वड़िंग ने DGP से कहा है कि अमृतपाल पंजाब की शांति भंग करने की कोशिश कर रहा है। गौरतलब है कि अजनाला कांड में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष शुरुआत से पुलिस और सरकार से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वह अमृतपाल की गतिविधियों को भी घेरे में ले चुके हैं।

AAP सरकार के कार्यकाल में सक्रिय अमृतपाल उन्होंने AAP सरकार के कार्यकाल में अमृतपाल के पंजाब में अचानक सक्रिय होने पर सवाल खड़े किए हैं। वहीं राजा वड़िंग ने DGP पंजाब को लिखे लेटर को ट्वीट से साझा भी किया है।

श्री गुरु ग्रंथ साहिब के साथ पुलिस थाने पहुंचे अमृतपाल गौरतलब है कि अमृतपाल और उसके हजारों समर्थक जबरन अजनाला पुलिस थाने में घुस गए थे। उनकी पुलिसकर्मियों से झड़प भी हुई थी। इस दौरान वह पुलिस थाने तक श्री गुरु ग्रंथ साहिब को साथ लेकर पहुंचे थे। हमले में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे। अमृतपाल सिंह और अन्य समर्थक अपने साथी लवप्रीत सिंह तूफान को छुड़वाने के लिए पुलिस थाने पहुंचे थे। इस मामले में पंजाब पुलिस द्वारा फिलहाल तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि सभी विपक्षी दल पंजाब पुलिस और पंजाब सरकार से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।