You are currently viewing जालंधर में बदमाशों ने घरों पर बरसाई ईंटें काम से घर लौट रहे युवकों से मारपीट की लोगों ने दो को पकड़ा

जालंधर में बदमाशों ने घरों पर बरसाई ईंटें काम से घर लौट रहे युवकों से मारपीट की लोगों ने दो को पकड़ा

जालंधर (ब्यूरो):- पंजाब के जालंधर शहर में हालात ठीक नहीं है। आए दिन गुंडागर्दी के मामले देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही गुंडागर्दी की एक मामला थाना भार्गव कैंप के तहत आते सिद्धार्थ नगर में सामने आया है। सिद्धार्थ नगर में बदमाशों ने आतंक मचाते हुए जहां लोगों के घरों में ईंटें बरसाई, वहीं पर गली में से काम से घर लौट रहे युवकों के साथ मारपीट भी की।

हालांकि मोहल्ले वालों ने एका कर दो बदमाशों को पकड़ लिया। जिन्हें मौके पर पुलिस बुलाकर उनके हवाले कर दिया। सिद्धार्थ नगर में हुई गुंडागर्दी की यह सारी वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई है। मोहल्ले में बदमाशी करने आए युवकों के हाथों में दातरें और तलवारें भी थीं।

10 से 12 थे हमलावर मोहल्ला निवासियों ने बताया हमलावर 10 से 12 की संख्या में थे। पहले सभी सिद्धार्थ नगर में झुंड बनाकर खड़े हुए थे। हमलावर उनके मोहल्ले के नहीं बल्कि बाहरी थे। पहले उन्होंने मोहल्ले में एक घर का पता पूछा उसके बाद उन्होंने घरों में ईंटें पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। जब मोहल्ला वासी इकट्ठा हुए तो हमलावर मौके से फरार हो गए, लेकिन लोगों ने दो युवकों को दबोच लिया।

गली से गुजर रहे युवकों से मारपीट देर रात काम से घर लौट रहे युवकों ने बताया कि बदमाशों ने उनके साथ मारपीट भी की। युवकों का कहना था कि वह स्कूटी पर जा रहे थे तो उन्हें बदमाशों ने रोक लिया। इसके बाद पूछा कि कहां पर जा रहे हो। उन्होंने कहा कि काम से घर जा रहे हैं। इसके बाद बोले कि निकल जाओ, लेकिन जैसे ही वह निकलने लगे तो उन्हें थप्पड़ मारने शुरू कर दिए।

बीच में मोहल्ले के एक युवक ने दोनों युवकों को छुड़ाया और अपने धर में सुरक्षित पनाह दी। जिस युवक ने दोनों युवकों को बदमाशों से छुड़ाया उसके घर पर भी बदमाशों ने ईंटें मारी। घर के गेट पर तलवारें दातरें और लोहे की रॉड से हमला किया। मोहल्ला वासियों ने कहा कि बदमाशों ने देर रात मोहल्ले में खूब दहशत मचा कर रखी।