जालंधर (ब्यूरो):- हंस राज महिला महाविद्यालय जालंधर की छात्राओं ने भाग लिया इस मौके पर डीएवी कॉलेज जालंधर की ओर से क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्राचार्य प्रो. डॉ. (श्रीमती) के कुशल मार्गदर्शन में मातृभाषा दिवस अजय सरीन. एचएमवी की टीम में गुरलीन कौर, बीए-द्वितीय, एकता कपूर, बीए-द्वितीय और सिमरनजीत कौर, एमए-I ने 14 अन्य टीमों को हराकर दूसरा पुरस्कार जीता।
प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन व डीन यूथ वेलफेयर श्रीमती नवरूप क्विज इंचार्ज श्रीमती बिनू गुप्ता व डॉ. संदीप ने विद्यार्थियों को बधाई दी कौर। उन्होंने कहा कि ऐसे में विद्यार्थियों का भाग लेना बहुत जरूरी है प्रतियोगिताओं क्योंकि वे अपनी मातृभाषा से जुड़े रहेंगे।