जालंधर (ब्यूरो):- Punjab के जालंधर में पुलिस ने तेज आवाज में म्यूजिक बजाने पर जिमखाना क्लब के खिलाफ केस दर्ज किया है। क्लब में वैलेंटाइन डे को लेकर हसबैंड ईव कार्यक्रम था। कार्यक्रम में विशेष तौर पर सूफी गायक नवी इबादत को बुलाया गया था। सूफी गायक नवी रात को 11 बजे परफॉर्म कर रहे थे कि पुलिस क्लब में पहुंच गई।
कार्यक्रम में पहुंची पुलिस ने क्लब प्रबंधकों को कार्यक्रम बंद करने के लिए कहा। उन्हें बताया कि यह कोर्ट के आदेश के खिलाफ है। DC ऑफिस से उनके पास शिकायत आई है, लेकिन क्लब के प्रबंधकों ने पुलिस वालों की बात को गंभीरता से नहीं लिया और अपना कार्यक्रम तेज म्यूजिक के साथ जारी रखा।
ज्ञात रहे की उक्त कार्यक्रम लेडीज जिमखाना द्वारा आयोजित किया गया था जिसमे पत्नी द्वारा पतियों को भी बुलाया गया था। उक्त लेडीज जिमखाना की सेक्रेटरी सुरुचि कक्कड़ है , सुरुचि कक्कड़ जब से सेक्रेटरी बन पाई है कुछ न कुछ विवाद होता ही रहता है, लगता है उनके होते हुए लेडीज जिमखाना अपनी छवि बिलकुल खो देगा और देर रात सेक्रेटरी अपने मेम्ब्रो के साथ इतनी मगन थी की पुलिस ने FIR दर्ज कर दी।
FIR की कॉपी मिलते ही मचा हड़कंप
पुलिस ने जिमखाना क्लब की मैनेजमेंट पर पुलिस थाना डिवीजन नंबर 4 में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। जिसमें कानून की जानकारी होने पर पालना न करना, सरकारी कर्मचारी के कहने के बावजूद आदेश न मानना, ध्वनि प्रदूषण की धाराएं शामिल है। पुलिस ने जब सुबह जिमखाना क्लब के दफ्तर में FIR की कॉपी थमाई तो हड़कंप मच गया।
बता दें कि जिमखाना क्लब की मैनेजमेंट की प्रधान डिवीज़नल कमिश्नर गुरप्रीत कौर सपरा हैं, जबकि सीनियर वाइस प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह निभा रहे हैं। बताया गया है कि DC और जालंधर पुलिस से निर्देश मिलने के बाद मैनेजमेंट ने कार्यक्रम बंद तो करवा दिया, लेकिन फिर FIR दर्ज कर दी गई।