You are currently viewing Kangana Ranaut ने आमिर को बुलाया बेचारा:बोलीं- मेरा नाम न लेने की पूरी कोशिश की, शोभा डे की बायोपिक में काम करने की जताई इच्छा

Kangana Ranaut ने आमिर को बुलाया बेचारा:बोलीं- मेरा नाम न लेने की पूरी कोशिश की, शोभा डे की बायोपिक में काम करने की जताई इच्छा

जालंधर (ब्यूरो):- आमिर खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कंगना की तारीफ कर रहे हैं। लेकिन लगता है कि कंगना को आमिर की उनके लिए की गई तारीफ रास नहीं आई।

दरअसल, आमिर हाल ही में एक बुक लॉन्च इवेंट पर पहुंचे थे। जहां उनसे सवाल किया गया कि राइटर शोभा की बायोपिक में कौन सी एक्ट्रेस उस किरदार को बखूबी निभा पाएगी, इस पर आमिर ने प्रियंका, दीपिका और आलिया भट्ट का नाम लिया। इतने में शोभा ने आमिर को रोकते हुए कहा- कंगना रनोट भी ये अच्छा रोल निभा सकती हैं। इस पर आमिर ने उनकी तारीफ कर दी। लेकिन वीडियो सामने आते हैं क्वीन कंगना उन पर भड़क गईं।
उन्होंने आमिर को बेचारा कहते हुए ट्वीट पर लिखा- ‘आपने पूरी कोशिश की कि मेरा नाम ना लें। वहीं कंगना ने शोभा डे का रोल निभाने की इच्छा भी जाहिर की।’
कंगना ने आमिर पर साधा निशाना

वीडियो सामने आने के बाद कंगना ने ट्वीट के जरिए आमिर को निशाना बनी लिया। अपने रीसेंट ट्वीट में कंगना ने कहा- बेचारा आमिर खान। ये जताने की पूरी कोशिश की इन्हें पता ही नहीं है कि मैं एकलौती ऐसी एक्ट्रेस हूं, जिसने तीन बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता है। आमिर ने इनमें से किसी भी सम्मान का जिक्र नहीं किया। राइटर शोभा जी को मेंशन करते हुए कंगना ने आगे कहा- ‘मैं आपका किरदार जरूर निभाना चाहूंगी। धन्यवाद।’
नई बुक के लिए आपको ढेरों शुभकामनाएं मैम -कंगना
अगले ट्वीट में कंगना ने लिखा- ‘शोभा जी और मेरे पॉलिटिकल ओपीनियन जरूर अलग होने के बावजूद, उन्होंने हमेशा मेरी कला और एक्टिंग की सराहना की है। मेरी मेहनत और डेडिकेशन को नोटिस किया है। नई बुक के लिए आपको ढेरों शुभकामनाएं मैम।’
मेरे पास 4 नेशनल अवॉर्ड और 1 पद्मश्री है- कंगना
अगले ट्वीट में कंगना ने खुद को सही करते हुए लिखा- ‘सॉरी मेरे पर चार नेशनल अवॉर्ड और एक पद्मश्री है। मेरे फैंस ने मुझे याद दिया,वरना मैं तो भूल ही जाती हूं कि मेरे पास कितने अवॉर्ड हैं।’

शोभा की तारीफ करते हुए कंगना ने एक अन्य ट्वीट में लिखा- वो एक सेल्फ मेड राइटर हैं, निडर और बेहद इंटैलिजेंट। वो भला किसी आम एक्ट्रेस से अपना रोल क्यों प्ले करवाएंगी। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि उन्हें मैं याद हूं। मैं शोभा जी का किरदार जरूर निभाना चाहूंगी।’
कई मौकों पर कंगना ने साधा है आमिर पर निशाना
यह पहली बार नहीं है, जब कंगना ने आमिर को निशाना बनाया है। इससे पहले भी वो आमिर पर कई मौकों पर हमला बोल चुकी हैं। कंगना ने पहले एक इंटरव्यू में कहा कहा था- ‘जब आमिर ने मुझे दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार के लिए बुलाया था। तो मैं उनके पास गई थी, क्योंकि दंगल मेरे एक वुमन इम्पावरमेंट से जुड़ी फिल्म थी। लेकिन आमिर मेरे किसी भी ट्रेल के लिए नहीं आए, ना ही उनके पास समय है। मेरी दो-तीन फिल्में आ रही हैं, लेकिन आमिर कभी उनके बारे में कुछ नहीं लिखेंगे।’