जालंधर (ब्यूरो):- पंजाब के जालंधर में नगर निगम अवैध निर्माण के खिलाफ पूरा मोर्चा खोले हुए है। दिन-रात नगर निगम की टीमें अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने में लगी हुई हैं। इसी बीच आज सुबह-सुबह बिल्डिंग ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए मंडी रोड पर जगराता चौक के नजदीक सेंट सोल्जर स्कूल के सामने अवैध रूप से बनाई जा रही दुकानों पर मशीन चला दी और अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया।
पुरानी दीवारों को रिपेअर करने की आड़ में बनाई जा रही थी दुकानें मंडी रोड पर जिन दुकानों पर निगम की मशीन चली है उसका कोई नक्शा पास नहीं था। पुरानी बिल्डिंग की दीवारों की रिपेअर करने के नाम पर पिल्लर खड़े कर दिए गए थे। यहां तक कि ऊपर छत भी डाल दी गई थी। रिपेअर की आड़ नई दुकानें खड़ी की जा रही थी। इसकी शिकायत नगर निगम कमिश्नर अभिजीत कपलिश के पास पहुंची तो उन्होंने बिल्डिंग ब्रांच को कार्रवाई के आदेश दिए।
नोटिस देने के बावजूद नहीं माने तो की कार्रवाई जहां पर निगम की मशीन चली है वहां पर पहले डेयरी थी। डेयरी के स्थान पर अवैध तरीके से कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा था। बिल्डिंग ब्रांच के एटीपी सुखदेव शर्मा ने बताया कि पुरानी दीवारों की रिपेअर के नाम पर निगम से स्वीकृति लेकर जब पिल्लर डाले गए तो निगम ने नोटिस जारी किया था। निगम ने नए भवन का पास नक्शा और अन्य दस्तावेज मांगे थे, लेकिन बिल्डिंग के मालिक ने न तो कोई दस्तावेज दिखाए और न ही अवैध निर्माण रोका।